RRB NTPC CBT 2 Exam Date: भारतीय रेलवे ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा को लेकर एक नोटिस जारी किया है. रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा से जुड़े फर्जी नोटिस को लेकर कहा है कि ये नोटिस पूरी तरह फेक (RRB NTPC CBT 2 Exam fake news) है. रेलवे ने फिलहाल ऐसी कोई भी नोटिस नहीं जारी की है. सोशल मीडिया पर कई दिनों से एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा की तारीखों को लेकर फेक नोटिस वायरल है. जिसे लेकर रेलवे ने उम्मीदवारों को अगाह किया है कि फर्जी नोटिस पर भरोसा न करें. इस फेक नोटिस में लिखा है कि पे-लेवल 5, 3 और 2 पदों को लेकर सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट (RRB NTPC CBT 2 Exam) किए गए अभ्यर्थियों को 19, 20 मई और 14-16 जून, 2022 को परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.
9 -10 मई को होगी सीबीटी 2 परीक्षा
रेल मंत्रालय ने ये स्पष्ट कर दिया है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा ऐसी कोई अधिसूचना प्रकाशित नहीं की गई है. एनटीपीसी लेवल-4 और लेवल-6 के पदों के लिए सीबीटी-2 परीक्षा (RRB NTPC CBT 2 Exam date) 9 मई और 10 मई 2022 को आयोजित होगी.आरआरबी लेवल-4 और लेवल-6 के उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर चेक कर कर सकते हैं. साथ ही आरआरबी ने सीबीटी-2 के लिए स्कोर कार्ड लिंक, मॉक टेस्ट लिंक व हेल्पडेस्क लिंक भी जारी कर दिया है.सीबीटी-2 के लिए एडमिट कार्ड भी परीक्षा के कुछ ही दिन पहले जारी किए जाएंगे. लेवल-2, लेवल-3 व लेवल-5 के पदों के लिए सीबीटी-2 का शेड्यूल समय पर जारी कर दिया जाएगा.
#Fake notices are being circulated with regards to the Railway Recruitment Boards CBT-2.
Whereas no such notice has been published by the Railways.
Be Alert and Beware of such FAKE claims.#RRB pic.twitter.com/O0Oil5NvmC
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 26, 2022
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के तहत कुल 35,281 पदों पर भर्ती होगी. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि पेपर को सात फेज में विभाजित कर आयोजित किया गया है. इस भर्ती परीक्षा में लगभग 1.25 उम्मीदवार शामिल हुए थे. पहले चरण का कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक आयोजित किया गया था.