आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब से थोड़ी देर बाद राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले के शोर से पुणे का मैदान गूंजता दिखेगा. इस सीजन ये दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले पहली टक्कर इन दोनों के बीच मुंबई के वानखेडे मैदान पर हुई थी, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. यानी आज राजस्थान (RR) के पास बदले का मौका है. पुणे में टॉस हो चुका है. बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
IPL 2022 में राजस्थान ने अब 7 मैच खेले हैं और 5 जीतकर ये टीम अंक तालिका में फिलहाल तीसरे नंबर पर है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक खेले 8 मैच में 5 जीते हैं और पॉइंट्स टैली में इनका स्थान 5वां है. बता दें कि राजस्थान ने पिछले 5 IPL मुकाबलों से बैंगलोर को नहीं हराया है. और, इसका मनोवैज्ञानिक दबाव रह सकता है.
बैंगलोर बना टॉस का बॉस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उसने अनुज रावत की जगह रजत पाटीदार को खिलाया है. फाफ डु प्लेसी ने कहा कि इस मुकाबले में उनके साथ विराट कोहली ओपनिंग करेंगे. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम में दो बदलाव है. डैरेल मिचेल ने करुण नायर की जगह ली है. जबकि कुलदीप सेन को ओबेड मैकॉय की जगह खिलाया गया है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस हारने पर कहा कि उनका भी इरादा पहले गेंदबाजी का था.
#RCB have won the toss and they will bowl first against #RR.
Live – https://t.co/LIICyVUet1 #RCBvRR #TATAIPL pic.twitter.com/2Hbl4BX2dp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022
RR और RCB की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डैरिल मिचेल, आर. अश्विन, कुलदीप सेन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
Daryl Mitchell makes his Royals debut in #RCBvRR!
Let’s do this, boys! #RoyalsFamily | #HallaBol | @Dream11 pic.twitter.com/vypBH1VeAt
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 26, 2022
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, जॉश हेजलवुड मोहम्मद सिराज
Faf has won the toss and we will be fielding first.
Just the one change tonight as Rajat Patidar comes in for Anuj Rawat. #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #RCBvRR pic.twitter.com/y4x01IQ9M6
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 26, 2022