आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 47वां मैच अब से थोड़ी देर बाद शुरु होने जा रहा है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पर खेला जाएगा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए ये मुकाबला अहम है, क्योंकि उनके लिए अब हारना मना है. वहीं राजस्थान की टीम इस मुकाबले को जीत प्ले ऑफ तक अपनी पहुंच को और मजबूत करना चाहेगी. ये इस सीजन दोनों टीमों की दूसरी टक्कर होगी. इससे पहले इनके बीच पहला मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर खेला गया था, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 7 रन से जीत दर्ज की थी. उस हिसाब से देखें तो आज का मैच कोलकाता की टीम के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.
वानखेडे पर खेले जा रहे राजस्थान बनाम कोलकाता के मुकाबले में टॉस हो चुका है. कोलकाता ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी चुनी है. यानी राजस्थान पहले बल्लेबाजी करेगा. इस मुकाबले के हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है.दोनों टीमों की बात अगर अंक तालिका के हिसाब से करें राजस्थान अब तक खेले 9 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं कोलकाता की टीम इतने ही मैचों में 6 हार झेलने के बाद 10 टीमों के बीच 8वें नंबर पर है.
कोलकाता ने किए 2 बदलाव, राजस्थान ने एक खिलाड़ी बदला
टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन पर भी मुहर लगाई. कोलकाता की टीम ने दो बदलाव किए हैं. जबकि राजस्थान ने एक बदलाव किया है. कोलकाता ने शिवम मावी को हर्षित राणा की जगह खिलाया है. जबकि अनुकूल रॉय को वेंकटेश अय्यर की जगह चांस दिया है. ये KKR के लिए अनुकूल रॉय का डेब्यू मैच होगा. वहीं राजस्थान की टीम में एक बदलाव करुण नायर के तौर पर हुआ है, जो डैरिल मिचेल की जगह टीम में आए हैं.
#KKR have won the toss and they will bowl first against #RR.
Live – https://t.co/fVVHGJTNYn #KKRvRR #TATAIPL pic.twitter.com/e7iSS3QKmW
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2022
RR और KKR की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर. अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
One change in the XI, no change in our support!
The boys are taiyaar for #KKRvRR. #HallaBol | #KKRvRR | #IPL2022 | @Dream11 pic.twitter.com/6iFO6pK68P
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2022
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI: श्रेयस अय्यर (कप्तान), एरॉन फिंच, अनुकूल रॉय, बाबा इंद्रजीत, सुनील नरेन, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउदी, शिमव मावी
Anukul Venkatesh
Mavi Harshit
We go with a couple of changes in our Playing XI! @winzoofficial #KKRHaiTaiyaar #KKRvRR #IPL2022 pic.twitter.com/FeiIltruRC
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 2, 2022