City Headlines

Home Uncategorized Road Accident: ‘एक हफ्ते बाद जब खुद को आइने में देखा..’, Malaika Arora ने सुनाई उस काली रात की आपबीती

Road Accident: ‘एक हफ्ते बाद जब खुद को आइने में देखा..’, Malaika Arora ने सुनाई उस काली रात की आपबीती

by

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. उनकी फिटनेस से लेकर मलाइका की मक्खन जैसी स्किन की फैंस (Malaika Fitness and Healthy Skin) खूब तारीफ करते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों पहले मलाइका के साथ एक हादसा हो गया था, जिसमें एक्ट्रेस बाल-बाल बची थीं. उस रोड एक्सीडेंट की घटना को मलाइका (Malaika Arora Road Accident) आज भी जब याद करती हैं तो उनकी आत्मा थर्रा उठती है. मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में बताया कि एक्सीडेंट के बाद जब उनके चेहरे पर वो दाग (कट) आया और जब उन्होंने उसे शीशे में देखा तो उनका कैसा रिएक्शन था.

चेहरे पर आए उस दाग को देख, वो भयानक रात नहीं भुला पाती थीं मलाइका

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया- ‘एक हफ्ते बाद जब मैंने खुद को आइने में देखा तो वह दाग मेरे माथे पर चमक रहा था. उस दाग को मैं जब जब देख रही थी मुझे वो काली रात या आ रही थी, उस रात क्या हुआ था. यह वो दाग है जो मुझे इसकी याद दिलाए गा बार बार, हर दिन.’

मलाइका ने शेयर की ये तस्वीरें..

जब वो घटना घट रही थी, तब मलाइका के दिमाग में चल रही थी ये बातें..

मलाइका ने आगे कहा-उनका वे दाग उन्हें उस एक्सीडेंट को भुलाने ही नहीं दे रहा था, ऐसे में वह अपनी लाइफ में नॉर्मल नहीं हो पा रही थीं. मलाइका ने उन चंद सेकेंड्स का खुलासा भी किया जब वह इस हादसे से गुजर रही थीं, तब उनके दिमाग में क्या चल रहा था. मलाइका ने बताया, ‘उस वक्त दो चीजों के लिए मैं प्रार्थना कर रही थी, आज की रात मुझे नहीं मरना और मुझे अपनी आंखें नहीं खोनी. उस वक्त मुझे मेरे बच्चे अरहान और अपनी मां के बारे में भी खयाल आ रहा था.’

क्या से आ रही थीं मलाइका?

मलाइका उस रात पुणे से मुंबई की तरफ लौट रही थीं. मलाइका एक फैशन इवेंट में गई थीं जहां से वह अंधेरी रात में निकली थीं. उस वक्त सामने से आ रही एक कार और बाकी दो कार आपसे में क्लैश हो गईं. उनमें से एक गाड़ी मलाइका की कार से जा टकराई थी. इसके बाद मलाइका को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था. अब मलाइका पहले से बहतर हैं.

Leave a Comment