इन दिनों बॉलीवुड के मश्हूर अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid kapoor) अपनी फिल्म जर्सी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म में शाहिद कपूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के साथ लीड रोल में नजर आए. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने अपनी शादी के जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हालांकि, शाहिद अपनी फिल्म जर्सी (Shahid ki Film Jersey) के प्रमोशन्स को लेकर आए दिन स्पॉट किए जाते हैं. अपनी फिल्म को शाहिद सुपरहिट की लिस्ट में डालने के लिए पूरी जान लगा रहा हैं.
हाल ही में आई शाहिद की फिल्म जर्सी के प्रमोशन के दौरान शाहिद ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बाते कीं. कर्ली टेल्स के शो संडे ब्रंच के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्रों द्वारा शाहिद को धमकाया जाता था. साथ ही, उन्होंने अपनी पत्नी मीरा को लेकर भी कई किस्से शेयर किए.
अपनी पत्नी को लेकर शाहिद का कहना है कि मीरा एक बहुत अच्छी कुक हैं. लेकिन, किचन में ज्यादा समय बिताना पसंद नहीं करती हैं. मीरा मेरी जिंदगी में जबसे आई हैं सब बदल गया है.
पहले ऑल आउट हो जाता था, अब नहीं : शाहिद
शाहिद ने एक सवाल के दौरान अपनी शादी पर खुलकर बात करते हुए कहा कि मैं एक पारिवारिक व्यक्ति हूं. पहले मैं अपना सारा पैसा खर्च कर देता था और ऑल आउट हो जाता था लेकिन, अब नहीं. उन्होंने बताया कि अब उनके बीवी बच्चे हैं, जिनको लेकर उनका ओपिनियन बदल चुका है. अब उन्हें पैसे खर्च करने से पहले अपनी बीवी से इजाजत लेनी पड़ती है. अब खर्च करने से पहले सोचना पड़ता है.
हर लड़के को है बॉयज ट्रिप का हक
इसके आगे एक्टर ने अपने हक के बारे में बोलते हुए कहा कि, ‘मैंने अपने बॉयज ट्रिप के लिए मीरा की परमिशन कभी नहीं ली. यह मेरा हक है. मेरा मानना है कि हर लड़का कभी न कभी बॉयज ट्रिप का हकदार होता है.
आखिरी बार कियारा के साथ फिल्म कबीर सिंह में नजर आए थे शाहिद
आपको बता दें कि शाहिद फिल्म जर्सी में एक फेल्ड क्रिकेटर की बायोपिक में काम कर रहे हैं. जिसको उन्होंने बखूबी निभाया है. शाहिद की आखिरी फिल्म 2019 में आई थी, जिसका नाम ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) था. फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थीं. कबीर सिंह अर्जुन रेड्डी की तेलुगु रीमेक थी. इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार भी मिला था.