नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के माफिया गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भड़काऊ भाषण देने के मामले में उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उमर को अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया था। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान उमर और उसके भाई अब्बास ने प्रशासन के साथ हिसाब-किताब बराबर करने की बात कही थी। उसके बाद उमर के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज किया गया था।
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर ‘सुप्रीम’ रोक
previous post