ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन द्वारा विरुगमबक्कम में सड़क का नाम बदलकर चिन्ना कलाइवानर विवेक रोड ( Chinna Kalaivanar Vivek Road) रख दिया है. मशहूर एक्टर विवेक इस इलाखें में रहते थे. कुछ समय पहले तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस सिमरन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (M K Stalin) को शुक्रियादा किया है. आपको बता दें, दिवंगत तमिल एक्टर और पद्मश्री पुरस्कार विजेता एक्टर विवेक (Actor Vivek) का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया था. अपनी एक्टिंग से उन्होंने सब का दिल जीत लिया था.
एक्ट्रेस सिमरन ने उनके ट्वीट में रोड पर विवेक ने नाम से लगाए हुए नए बोर्ड की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा हैं कि ‘यह स्वर्गीय विवेक सर को एक उचित श्रद्धांजलि है, धन्यवाद एम.के. स्टालिन सर.’ एक्टर विवेक एक शानदार कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक बड़े पर्यावरणप्रेमी भी थे दिवंगत राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की सलाह पर उन्होंने ग्लोबल वामिर्ंग से लड़ने के लिए एक करोड़ पौधे लगाने के मिशन की शुरूआत की थी. 1 करोड़ में से कॉमेडियन 33.23 लाख पौधे लगाने में सफल हो गए थे.
समाज जाग्रति करते थे एक्टर
एक हफ्ते पहले, अभिनेता विवेक की पत्नी अरुलसेल्वी ने अपने बच्चों के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की थी औरइस दौरान उन्होंने अपने पति के नाम पर सड़क का नाम बदलने का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की थी. विवेक अपनी एक्टिंग के साथ साथ कॉमेडी का इस्तेमाल समाज जाग्रति के लिए भी करते थे. सामाजिक जागरूकता के साथ कॉमेडी एक्ट पेश करने वाले विवेक को ‘चिन्ना कलाइवानर’ इस किताब से सम्मानित किया गया था, 17 अप्रैल, 2021 को जब उन्होंने अंतिम सांस ली तब वह 59 वर्ष के थे.
रजनीकांत ने किया था याद
रजनी कांत (Rajinikanth), कमला हसन, मोहनलाल, गायिका चिन्मयी श्रीपदा, श्रुति हासन और रकुल प्रीत सिंह जैसे कई सेलिब्रिटीज ने एक्टर विवेक के निधन पर शोक व्यक्त किया था. सुपरस्टार रजनीकांत ने विवेक जे साथ “शिवाजी: द बॉस” (Shivaji The Boss) और “मैथिल उपाधि वेंडम” जैसी फिल्मों में काम किया था, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि “जूनियर कलाईवनार, सामाजिक कार्यकर्ता, और मेरे करीबी दोस्त, विवेक के निधन से मैं काफी ज्यादा दुखी हूं. मैं शिवाजी के शूटिंग के दौरान उनके साथ बिताए हुए समय को कभी नहीं भूल सकता.”