REET exam 2022 leval 1: सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों से लेकर एक ही समय पर दो डिग्री, गलत जाति प्रमाण पत्र सहित कई फर्जीवाड़ों के खुलासे हर दिन होते हैं. ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो नकल दस्तावेज बनाकर धोखेबाजी करते हैं. लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय इन सब फर्जी का खुलासा होता है. दस्तावेजों का वेरिफेकशन करते समय ऐसे कई लोगों की नियुक्ति रद्द कर दी जाती है. हाल ही में रीट परीक्षा (REET exam 2022) की कट ऑफ जारी होने के बाद अब डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन (REET Document Verification) प्रक्रिया चल रही है.ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें उम्मीदवार ने फर्जी दस्तावेज दिखाएं और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के समय जांच दस्तावेज फर्जी पाए गएं.मामले का पता चलने पर खुद शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई का निर्देश दिया है.
फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर निरस्त की गई नियुक्ति
इस मामले में राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मीडिया चैनलो पर रीट लेवल 1 में फर्जी चयन के सम्बंध में चल रही खबर के सम्बंध में तथ्य यह है कि उक्त परीक्षार्थी द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किये गए जिसका सत्यापन करने पर त्रुटि पाई गई. उन्होंने बताया कि गलती पाते ही शिक्षा विभाग ने उक्त फर्जी चयन को 18 अप्रैल को ही निरस्त कर दिया था. इस प्रकार के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. फर्जीवाड़ा करने वाले परीक्षार्थी के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मीडिया चैनलो पर रीट लेवल 1 में फर्जी चयन के सम्बंध में चल रही खबर के सम्बंध में तथ्य यह है कि उक्त परीक्षार्थी द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किये गए जिसका सत्यापन करने पर त्रुटि पाई गई। त्रुटि पाते ही शिक्षा विभाग ने उक्त फर्जी चयन को दिनांक 18 अप्रैल को ही निरस्त कर दिया था।
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) April 25, 2022
जानें कब होगी रीट की परीक्षा
राजस्थान में शिक्षक भर्ती को लेकर होने वाली परीक्षा रीट (REET Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यानी 18 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है. रीट 2022 के लिए आवेदन की आखिरी 18 मई 2022 निर्धारित की गई है. राजस्थान में सरकारी टीचर बनने के इच्छुक युवा जो रीट 2022 (REET Exam) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.रीट की परीक्षा 23-24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. रीट 2022 का पेपर-1 सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और पेपर-2, दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा.