REET 2021 Level 1 List: राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती के लिए OBC और MBC की मेरिट में को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2021) के लेवल 1 की लिस्ट में बदलाव किया जा सकता है. बता दें कि, राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से मेरिट लिस्ट (REET 2021 Level 1 Merit List) का फिर से परीक्षण करा रहा है. परीक्षण के बाद 2021 की ओबीसी और एमबीसी की मेरिट में बदलाव किया जा सकता है. शिक्षा विभाग ने लेवल वन के 15,500 पदों के लिए अभ्यर्थियों का पोस्टिंग कैलेंडर जारी कर दिया है.
राजस्ठान अध्यापक पात्रता परीक्षा के मेरिट लिस्ट (REET 2021 Merit List) में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद लेवल 2 को रद्द करने का फैसला लिया गया था. वहीं, लेवल-1 में भी पेपर लीक के आरोप लगने के साथ ही परीक्षा को रद्द करने की मांग उठी थी. मांग को लेकर 4 मार्च को जयपुर में शहीद स्मारक पर भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने महापड़ाव की चेतावनी दी थी.
REET 2021 Merit List: जल्द आएगी फाइनल लिस्ट
REET लेवल-1 में चयनित अभ्यर्थियों को 15,500 टीचर्स के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 17 अप्रैल को फाइनल कट ऑफ जारी की थी. इसके तहत नॉन टीएसपी में जनरल वर्ग में पुरुष और महिला को 133 अंक पर नियुक्ति मिल जाएगी. वहीं, OBC महिला और पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक पर नियुक्ति मिलेगी. SC में 125, ST में 117 कटऑफ रही है. 27 अप्रैल को शिक्षा विभाग ने जिला आवंटन सूची जारी की थी.
वहीं अब विभाग ने पोस्टिंग कैलेंडर जारी कर दिया है. हाईकोर्ट ने REET-2021 पेपर लीक मामले में सुनवाई करते हुए लेवल-1 के 15,500 पदों पर होने वाली नियुक्तियों को याचिकाओं में होने वाले फैसले के अधीन रखा है. कोर्ट ने जांच अधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि वे 26 मई तक जांच पूरी कर कोर्ट में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करें.
REET 2022: रीट के लिए आवेदन जारी
राजस्थान में शिक्षक भर्ती को लेकर होने वाली परीक्षा रीट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 18 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है. रीट 2022 के लिए आवेदन की आखिरी 18 मई 2022 निर्धारित की गई है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
– आधार कार्ड
– क्वॉलिफिकेशन सर्टिफिकेट
– फोटोग्राफ
– हस्ताक्षर
– 10वीं की मार्कशीट
– जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो
– आय प्रमाण पत्र