IPL 2022 का आज 39वां मैच है और टक्कर होने जा रही है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच. बीते कुछ दिनों से मुंबई में हुए मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट का रोमांच लौट आया है पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA Stadium Pune) में. बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों की इस सीजन में ये दूसरी टक्कर है. पिछली बार बैंगलोर ने राजस्थान को हराया था और इस लिहाज से बढ़त हासिल की. हालांकि, हालिया प्रदर्शन को देखें तो राजस्थान ज्यादा मजबूत दिख रही है. खास तौर पर जॉस बटलर के तूफान को रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी. फिर पिछले मैच में सिर्फ 68 रन बनाकर करारी हार झेलने वाली बैंगलोर को इस मैच में जीत के लिए और भी ज्यादा सुधार करने की जरूरत है. दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में शीर्ष 5 में शामिल हैं और आज जीतने वाली टीम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.
RR और RCB की प्लेइंग XI
राजस्थान: संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, डैरिल मिचेल, आर. अश्विन, कुलदीप सेन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.
बैंगलोरः फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, जॉश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज