रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गुरुवार सुबह ईडी ऑफिस पहुंचीं। ईडी के अधिकारियों ने जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन से बुधवार को करीब सात घंटे लगातार पूछताछ की थी।
ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। ईडी ने लंबी पूछताछ करने के बाद बुधवार शाम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के पूर्व हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया था।