City Headlines

Home » राम नगरी में मशहूर गायकों के भजन रस से भक्‍त हो गए सराबोर 

राम नगरी में मशहूर गायकों के भजन रस से भक्‍त हो गए सराबोर 

by City Headline
Ram Nagari, Singer, Bhajan, Ramras, Devotee, Ayodhyanagari, Video Viral, Ayodhya, Ram Temple, God, Ram, Statue, Pran Pratishtha, Temple, Ram Bhajan

अयोध्या। राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा चुकी है। मंदिर में राम की मूर्ति के पहले दर्शन हो गए हैं। इस मौके पर मशहूर गायकों की आवाज में राम भजन से अयोध्यानगरी झूम उठी। इसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। मशहूर गायकों के भजन से राम नगरी रामरस से सराबोर हो गई।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मशहूर गायकों ने राम भजन गाए। अनुराधा पौडवाल, शंकर महादेवन, सोनू निगम की सुरीली आवाज से राम भक्त भाव विभोर हो गए। इससे रामभक्तों का उत्साह हिलोरे मारने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सभी रामरस पर प्रेम मगन नजर आ रहे हैं।

इस बीच अयोध्या में इस ऐतिहासिक समारोह को देखने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी, आयुष्मान खुराना, राजकुमार हिरानी, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, कंगना रनौत, मधुर भंडारकर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। … लेकिन अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ समेत कुछ सेलिब्रिटीज नदारद हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.