Rajasthan Board Result 2022: राजस्थान बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. राजस्थान बोर्ड की ओर से वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी. ऐसे में राजस्थान बोर्ड माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट (Rajasthan Board Result 2022) का अपडेट देख सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं (RBSE 10th 12th Exam 2022) का आयोजन संशोधित डेटशीट के मुताबिक, 24 मार्च 2022 से 26 अप्रैल तक किया था. पहले आरबीएसई ने राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 3 मार्च 2022 से किए जाने की घोषणा की थी. राजस्थान 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन हेतु आरबीएसई ने रजिस्टर्ड 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए 6000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए थे.
Rajasthan Board कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया जारी
हाल ही में, राजस्थान बोर्ड के प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने बताया कि बोर्ड प्रबंधन द्वारा जिन परीक्षकों को उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई है और यदि वे अपने दायित्व को नहीं निभाते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी. कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही रिजल्ट घोषित की जाएगी. बोर्ड ने इस वर्ष राज्य के 22 जिलों में केंद्रीय मूल्यांकन की व्यवस्था करते हुए 30 हजार से अधिक परीक्षको की नियुक्ति की है.
RBSE 10th 12th Result: ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट की होम पेज पर रिजल्ट वाले दिन 10वीं और 12वीं का लिंक एक्टिवेट किया जाएगा. छात्र अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकेंगे. परीक्षार्थी रिजल्ट की सारी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं.
पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था. कोरोना के कारण रिजल्ट की घोषणा में काफी देरी हुई थी. आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं पिछले साल के आरबीएसई 12वीं रिजल्ट की बात करें तो 12वीं साइंस का परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा था. वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. आर्ट्स में कुल 90.70 फीसदी बच्चे पास हुए थे.