राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनावों (rajasthan assembly election 2023) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तैयारियां शुरू हो गई है. कांग्रेस उदयपुर में चिंतन शिविर करने जा रही है वहीं बीजेपी ने गुरुवार को अलवर में गहलोत सरकार को घेरने के लिए हुंकार रैली का आयोजन किया.करीब 18 महीने पहले ही चुनावी मोड में आए प्रदेश में दिल्ली से आने वाले नेताओं का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में अलवर (alwar) में आयोजित हुई बीजेपी की हुंकार रैली (hunkar rally) के दौरान पूर्व विधायक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा (gyandev ahuja) ने एक विवादित बयान दिया. मालूम हो कि हाल में अलवर जिला कई घटनाओं के बाद काफी चर्चा में रहा था जहां जहां मूक बधिर बालिका से कथित तौर पर गैंगरेप से लेकर नगरपालिका के मंदिर तोड़े जाने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था.
हालांकि हुंकार रैली के पंडाल में लगे पोस्टर में वसुंधरा राजे की तस्वीर गायब रहने के बाद बीजेपी में गुटबाजी की चर्चाएं भी दिनभर बनी रही. रैली में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता पहुंचे.
Rajasthan | In past 40 months, Ashok Gehlot has defaulted on his promises to the farmers, beguiled the unemployed. The law and order situation has gone for a toss, corruption has risen, residents are crying for water & electricity: BJP state president Satish Poonia pic.twitter.com/MOz3SV9cNB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 5, 2022
पूर्व विधायक की फिसली जुबान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रैली को संबोधित करते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि मुसलमानों ने इस देश पर कभी राज नहीं किया है और राज मुगलों और अफगानों ने किया. आहूजा के मुताबिक तुम्हारे बाप दादा को मार-मार कर मुसलमान बनाया गया है, मुगलों ने आज के मुस्लिम को प्रताड़ित किया, बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म किया.
आहूजा के मुताबिक हिंदू ही कन्वर्ट होकर मुसलमान बने थे, नहीं तो हिंदू ही थे. आहूजा ने दावा किया कि आज के मुसलमान हिंदू से कन्वर्ट होकर ही बने है इसलिए एक दिन मुसलमानों को हिंदू बनना ही पड़ेगा. बता दें कि अलवर में बीजेपी की हुंकार रैली के दौरान अलवर मूकबधिर नाबालिग प्रकरण का मामला भी उठा. वहीं बीजेपी नेताओं ने अलवर में अपराध बढ़ने से लेकर मंदिर तोड़े जाने का मुद्दा भी उठाया.
चुनाव में गहलोत सरकार को जनता देगी जवाब
रैली के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि, पिछले 40 महीनों में, अशोक गहलोत ने किसानों से किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया है, बेरोजगारों को ठगा है, कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है, भ्रष्टाचार बढ़ा है, प्रदेश की जनता बिजली और पानी के लिए तरस रही है.
वह बोले कि राज्य के मंदिरों और हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, गहलोत के वोट-बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ही राजस्थान को चारों ओर दंगों में धकेला गया है जिसके विरोध में रैली निकाली गई है.
वहीं बीजेपी नेताओं ने हुंकार रैली में गहलोत सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखा और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि अलवर के बाद बीजेपी नेता अब जिले-जिले और बूथ स्तर तक जाएंगे और गहलोत सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करेंगे.