City Headlines

Home Uncategorized Rajasthan: ‘वसुंधरा हमारी नेता है लेकिन CM तो हाईकमान तय करेगा’…राठौड़ बोले- मैं सीएम की दौड़ शामिल नहीं हूं

Rajasthan: ‘वसुंधरा हमारी नेता है लेकिन CM तो हाईकमान तय करेगा’…राठौड़ बोले- मैं सीएम की दौड़ शामिल नहीं हूं

by

राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी नेताओं में मुख्यमंत्री के चेहरो को लेकर खींचतान चल रही है. बीजेपी में पूनिया और राजे गुटबाजी के बीच सीएम फेस को लेकर आलाकमान पर हर किसी की नजरें टिकी है. इसी बीच बीजेपी के सीनियर लीडर और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (rajendra rathore) ने बड़ा बयान दिया है. राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा राजे (vasundhara raje) हमारी पार्टी की नेता है और उनका कार्यकाल अच्छा रहा था और उस दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था भी सुदृढ रही. वहीं सीएम के चेहरे को लेकर राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा बीजेपी (bjp) की नेता है लेकिन चेहरा तो हाईकमान ही तय करेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राठौड़ ने पार्टी के बड़े नेताओं में आपसी फूट होने को लेकर कहा कि राजस्थान में बीजेपी में सब एक है और संगठन के साथ खड़े हैं.

वहीं खुद को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं खुद सीएम की दौड़ में नहीं हूं और मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं. इसके साथ ही वसुंधरा राजे को दुबारा लाने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि यह तय करना आलाकमान के हाथ में है.

राज्य में कानून व्यवस्था के बुरे हाल : राठौड़

वहीं राठौड़ ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर राठौड़ ने कहा कि अलवर में अपराध भी बड़ा मुद्दा है और यहां कानून व्यवस्था खराब है. राठौड़ ने बताया कि बीजेपी अलवर से ही सरकार के खिलाफ लड़ाई प्रारंभ करने जा रही है जिसके लिए 5 मई को अलवर में हुंकार रैली का आयोजन किया जाएगा. राठौड़ ने कहा कि प्रशासन के फेलियर को बीजेपी राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखती है लेकिन जिलों में ऐसे अधिकारी लगाए जाएंगे तो उसके परिणााम जनता को ही भुगतने पड़ेंगे.

प्रदेश में कोई नहीं है तीसरा विकल्प

वहीं राजस्थान के चुनावों को लेकर राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के वोटर्स की आदत है लोग एक ही नीति व नीयति के हिसाब से वोट करते हैं. राठौड़ ने कहा कि राज्य में दो पार्टियों का सिस्टम बना हुआ है, यहां पहले बसपा ने भी घुसने की कोशिश की और अब आम आदमी पार्टी का भी यहां स्कोप नहीं लगता है. वहीं उपनेता ने आगे कहा कि बीजेपी जीरो टोलरेंस करप्शन पर काम करती है और अपने जनप्रतिनिधियों को खुली छूट नहीं देती है.

Leave a Comment