City Headlines

Home Uncategorized Rajasthan: जोधपुर में हुई झड़प गहलोत सरकार के माथे पर कलंक, राजेंद्र राठौड़ ने लगाए पुलिस पर सवालिया निशान

Rajasthan: जोधपुर में हुई झड़प गहलोत सरकार के माथे पर कलंक, राजेंद्र राठौड़ ने लगाए पुलिस पर सवालिया निशान

by

राजस्थान के जोधपुर में दो समुदायों के बीच सोमवार आधी रात हुआ बवाल मंगलवार सुबह तक जारी रहा. रात करीब 11:30 बजे मामूली बात को लेकर दो गुट (jodhpur violence) आमने-सामने हो गए जिसके दोनों पक्षों की ओर से जालोरी गेट चौराहे पर देर रात जमकर पत्थरबाजी की गई. वहीं मंगलवार सुबह ईद की नमाज के बाद जोधपुर के जालोरी गेट इलाके में एक बार फिर तनाव की स्थिति (communal tension) पैदा हो गई है. ईद की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव किया गया है जिसके बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े. बता दें कि देर रात हुए बवाल के बाद मंगलवार सुबह फिर एक गुट ने स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर लगे झंडे को हटाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. हालांकि अब जोधपुर पुलिस (jodhpur police) कमिश्नर नवज्योति गोगोई का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और फ्लैग मार्च निकाला जाएगा और हम कानून के तहत कार्रवाई करेंगे. गोगोई के मुताबिक कुछ पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई है जिसकी हम जांच कर रहे हैं.

वहीं घटना सामने आने के बाद विपक्षी दल बीजेपी एक बार फिर गहलोत सरकार पर हमलावर है. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष ने जोधपुर हिंसा पर बोलते हुए कहा कि यह सीएम गहलोत की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम है. वहीं मंगलवार सुबह घटनास्थल पर केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे हैं.

इधर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में हुई झड़प के मद्देनजर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.

हिन्दू नववर्ष के दिन करौली में दंगे के बाद अब CM श्री @ashokgehlot51 जी के गृहजिले जोधपुर के जालोरी गेट में हिंसक झड़प की घटना गहलोत सरकार के माथे पर कलंक है। गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति के कारण शांतिप्रिय राजस्थान में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की दर्जनों भर घटनाएं हुई है pic.twitter.com/ffizBEN3GE

— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 3, 2022

गहलोत सरकार अपना रही तुष्टिकरण की नीति : राठौड़

वहीं घटना के बाद राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हिन्दू नववर्ष के दिन करौली में दंगे के बाद अब सीएम गहलोत के गृहजिले जोधपुर के जालोरी गेट में हिंसक झड़प की घटना गहलोत सरकार के माथे पर कलंक है, गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति के कारण शांतिप्रिय राजस्थान में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की दर्जनों भर घटनाएं हुई हैं.

राठौड़ ने आगे कहा कि जोधपुर में हुई यह घटना पुलिस इंटेलीजेंस पर सवालिया निशान है, मुख्यमंत्री जी, स्वयं के गृह जिले में कारित हुई इस घटना का दोषारोपण अब किसको देंगे ? क्या अब वह अपनी आदत के अनुसार खुद की नाकामी का ठीकरा प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फोड़ेंगे ?

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, जो राज्य के गृहविभाग के मुखिया भी है, उनके राज में मृत प्राय कानून व्यवस्था का ही प्रमाण है कि अब उनके गृहजिले जोधपुर में बेखौफ दंगाई खुलेआम आपसी भाईचारा और सद्भाव बिगाड़ते है और पुलिस हर बार की तरह बेबस व लाचार नजर आती है.

अराजक तत्वों पर हो कड़ी कार्यवाई : पूनिया

वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर अराजक तत्वों द्वारा इस्लामिक झंडे लगाना एवं परशुराम जयंती पर लगे केसरिया झंडे हटाना निंदनीय है, आप सभी से निवेदन है कि शांति बनाए रखें. पूनिया ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाई हो जिससे प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो. बता दें कि इस घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के जालोरी गेट पर दो समूहों के बीच झड़प में शामिल लोगों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है.

Leave a Comment