City Headlines

Home Uncategorized Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट पर तस्कर निगल गया सोना, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला…1 किलो सोना और लाखों विदेशी सिगरेट जब्त

Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट पर तस्कर निगल गया सोना, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला…1 किलो सोना और लाखों विदेशी सिगरेट जब्त

by

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (jaipur international airport) पर लगातार सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं जहां तस्कर अलग-अलग नायाब तरीकों से सोने को छुपा कर लाते हैं. मंगलवार को एयरपोर्ट पर डीआरआई ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर एयरपोर्ट पर DRI ने मंगलवार को 1 किलो सोना जब्त (gold smuggling) किया जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं सोना तीन अलग-अलग तस्कर शारजाह से लेकर जयपुर पहुंचे थे. इसके अलावा डीआरआई अफसरों (dri action) ने विदेशी सिगरेट और अवैध तरीके से लाई जा रही केसर को भी जब्त किया है. सोना, सिगरेट और केसर की कुल कीमत करीब 80 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है. वहीं एयरपोर्ट पर दो तस्करों के पकड़े जाने के बाद तीसरा शख्स सोने के टुकड़े निगल गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर की मदद से सोना उसके पेट से बाहर (rectum gold smuggling) निकाला गया. डीआरआई के अधिकारियों का कहना है कि सोना निगलकर लाने का यह अपने आप में पहला मामला है.

मिली जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को शारजाह से तीन युवक जयपुर पहुंचे जिन्हें शक के आधार पर जयपुर एयरपोर्ट पर DRI ने तीनों की चैकिंग की. तलाशी के दौरान एक यात्री के पास से डेढ़ लाख विदेशी सिगरेट मिली जिसकी इसकी कीमत 17 लाख रुपये थी. वहीं दूसरे यात्री के पास करीब 10 किलो ईरानी केसर जब्त की गई जिसकी कीमत साढ़े 12 लाख रुपये थी. इसके बाद दोनों ही तस्करों की जांच की गई तो प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) से दो-दो कैप्सूल निकले जिनमें 390 और 372 ग्राम सोना मिला जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है.

रेक्टम में छुपा रखा था सोना

गुप्त सूचना के आधार पर की गई डीआरआई की इस कार्रवाई में तस्कर ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए सोना निकल लिया जिसके बाद तस्कर को हॉस्पिटल लेकर जाकर लंबे ऑपरेशन के बाद उसके शरीर से सोना निकाला गया. वहीं दो यात्री रेक्टम में सोना छिपाकर लाए थे.

विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि तस्करों से बरामद किये गए करीब 1 किलो सोने की बाजार में कीमत 55 लाख रुपये है. तीनों युवक मलेशिया से आए थे. बता दें कि फेस रीडिंग के आधार पर डीआरआई और कस्टम के अफसरों ने उनकी पहचान की और उसके बाद उनसे सख्ती से पूछताछ की.

तस्करी के बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा

फिलहाल डीआरआई तीनों तस्करों से पूछताछ कर रही है ऐसा माना जा रहा है कि इसमें सोने के एक बड़े तस्करी रैकेट का पता चल सकता है. अधिकारी सोना तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं और सोना कहां से लाया गया जैसी पूछताछ कर रहे हैं.

वहीं पूछताछ के बाद ही आरोपी को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पिछले दो-तीन सालों में गोल्ड तस्करी का बड़ा अड्डा बन गया है जहां एयरपोर्ट पर तस्कर दर्जनों बार गोल्ड तस्करी का प्रयास कर चुके हैं.

Leave a Comment