City Headlines

Home Uncategorized Rajasthan: छत पर खड़ा होकर तेज आवाज में गाने गाता था पड़ोसी, परेशान होकर 2 युवकों ने चाकू से गोद दिया

Rajasthan: छत पर खड़ा होकर तेज आवाज में गाने गाता था पड़ोसी, परेशान होकर 2 युवकों ने चाकू से गोद दिया

by

राजस्थान के उदयपुर (udaipur) में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक ने अजीब सनक में पड़ोसी के छत पर तेज आवाज में गाना से परेशान होकर अपने पड़ोसी को चाकू (kinfe attack) से गोद दिया. युवक पर आरोप है कि पड़ोसी को रास्ते में रोककर उसने ताबड़तोड़ चाकू से उस पर हमले किए. हालांकि हमले में पड़ोसी युवक (neighbour conflict) की जान बच गई लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गया. उदयपुर पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी की धरपकड़ की गई जहां पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला उदयपुर के पश्चिम इलाके का है जहां 28 अप्रैल को आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने हमला किया.

वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी भरत और कालू गमेती ने पुलिस को बताया कि उनका पड़ोसी नंदलाल गमेती छत पर खड़ा होकर हर दिन ऊंची आवाज में गाने गाता है और मना करने पर वह मानता नहीं है जिससे परेशान होकर उन्होंने उस पर चाकू से हमला किया.

पड़ोसी के हाथ और सिर पर चाकू के गहरे घाव

घटना की जानकारी देते हुए सर्किल ऑफिसर जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि आरोपियों ने बताया है कि पड़ोसी के गाना गाने से वह परेशान थे जिसके बाद उन्होंने उस पर हमला कर दिया. घटना के बाद दैत्यमगरी के रहने वाले किशनलाल गमेती ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई नंदलाल पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए हैं. बता दें कि नंदलाल के हाथ और सिर पर चाकू के गहरे घाव पाए गए.

अस्पताल पहुंचाने पर घायल नंदलाल ने बताया कि पड़ोसी भरत और कालू गमेती ने पंचवटी में एक गली में रोक कर उस पर चाकू से वार किए. घटना उस वक्त हुई जब नंदलाल बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था.

आरिपियों पर पहले भी मामले दर्ज

पुलिस ने आगे बताया कि नंदलाल पर हमला करने के लिए आरोपियों ने दो-तीन दिन उसकी रैकी की थी और उसके आने-जाने की जगहों के बारे में पता किया था. वहीं आरोपी भरत के खिलाफ पहले भी थाने में मारपीट, अपहरण व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए और मोबाइल बंद कर लिए लेकिन मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शहर में एक बस्ती से दोनों को पकड़ा.

Leave a Comment