राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (mp kirodi lal meena) के बीच अक्सर जुबानी जंग चलती है जहां किरोड़ी युवाओं और रेप जैसे हाल की घटनाओं पर गहलोत सरकार के खिलाफ हमलावर रहते हैं वहीं सीएम अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) कई बार मीणा के विरोध प्रदर्शनों को शांति बिगाड़ना करार दे चुके हैं. हाल में किरोड़ी लाल मीणा को लेकर सीएम गहलोत का धमाल-पट्टी वाला बयान काफी वायरल हुआ है जिसके बाद अब पायलट गुट से आने वाले कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (mla vedprakash solanki) ने नाम लिए बिना अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है. सोलंकी ने किरोड़ीलाल मीणा की तारीफ करते हुए कहा कि कोई धमाल करने वाला कहे या कुछ भी कहे, लेकिन राजस्थान की जनता जानती है कि संघर्ष करने के लिए सबसे पहले कौन खड़ा रहता है, अन्याय के खिलाफ किरोड़ीलाल मीणा सबसे पहले खड़े रहते हैं.
बता दें कि सीएम गहलोत ने कुछ दिनों पहले कहा था कि बीजेपी चाहती है कि उसके सभी सांसद किरोड़ी मीणा की तरह धमाल पट्टी में लग जाए, कानून हाथ में लेकर अपराध करें जिसके बाद किरोड़ीलाल मीणा ने भी गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा था कि राज्य में अब ईडी धमाल करेगी, ईडी बड़ा बुलडोजर है.
अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़े रहते हैं किरोड़ीलाल : कांग्रेस विधायक
चाकसू में हाल में दौसा में हुए महिला से रेप और हत्या मामले में किरोड़ीलाल विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा हमेशा जनता के लिए खड़े रहते हैं. राज्य में जहां कहीं भी अन्याय होता है वहीं किरोड़ीलाल सबसे पहले पहुंच जाते हैं. सोलंकी ने कहा राजस्थान की जनता अच्छी तरह जानती है कि उनके अधिकारों के लिए हमेशा कौन खड़ा रहता है.
मालूम हो कि सोलंकी इससे पहले गहलोत के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. कुछ दिनों पहले सोलंकी ने कहा था कि, मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछकर कोई घोषणा नहीं करता, बल्कि अपने दम पर काम करता हूं. सोलंकी के मुताबिक नेता वही होता है जो अपनी बात अपने ऊपर के नेता तक सही तरीके से पहुंचा सके.
खूब चर्चा में धमाल-पट्टी वाला बयान
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल में दिल्ली दौरे के दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर उनके आंदोलनों को लेकर टिप्पणी की थी जिसके बाद मीणा ने गहलोत के बयान को निराधार बताया है. किरोड़ी लाल ने मुख्यमंत्री गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि धमाल मैं नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं जिसके चलते मालपुरा, करौली और भरतपुर से लोगों को पलायन करना पड़ता है.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने अब तक कई मामले उठाए और सरकार का विरोध भी लगातार किया है लेकिन मुझको बिना धमाल के ही गहलोत सरकार ने 6 बार गिरफ्तार कर लिया.