City Headlines

Home » सिद्धू मूसेवाला की मां अगले माह बच्चे को देंगी जन्म

सिद्धू मूसेवाला की मां अगले माह बच्चे को देंगी जन्म

by City Headline
Punjabi Singer, Sidhu Moosewala, Murder, Mother, Father, Only Child, Moosewal, Mother, Child, Birth, Uncle, Chamkaur Singh, IVF Technique

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 2022 में हत्या कर दी गई। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। इसी बीच खबर मिली है कि सिधू मूसेवाल की मां जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं। मूसेवाला के चाचा चमकौर सिंह ने खबर की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर अगले महीने बच्चे काे जन्म देंगी। वे आईवीएफ तकनीक के जरिए वे एक बार फिर बच्चे की मां बनेंगे। पिछले कुछ दिनों से मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह सिद्धू के प्रशंसकों से मिलने से बचते रहे थे। वह हर रविवार को प्रशंसकों से मिलने जाते थे लेकिन अब वे सार्वजनिक तौर पर ज्यादा नजर नहीं आते हैं। उनके इकलौता बेटे सिद्धू मूसेवाला की 29 साल की उम्र में 29 मई 2022 को अज्ञात हमलावरों ने कार में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.