City Headlines

Home Uncategorized Punjab: पंजाब कांग्रेस प्रधान ने दिल्ली और भगवंत सरकार के बीच MOU पर जताई आपत्ति, राज्यपाल से की मुलाकात

Punjab: पंजाब कांग्रेस प्रधान ने दिल्ली और भगवंत सरकार के बीच MOU पर जताई आपत्ति, राज्यपाल से की मुलाकात

by

पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amarinder Singh Warring) ने मंगलवार को पार्टी के अन्य नेताओं के साथ प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात की है. वड़िंग ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की ओर इशारा करते हुए दिल्ली और पंजाब सरकार (Punjab Government) के बीच हस्ताक्षरित एमओयू पर आपत्ति जताई है. इस दौरान उनके साथ पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहे. अटकलें लगाई जा रहा है कि राज्यपाल से मुलाकात में राजा वड़िंग ने पटियाला हिंसा समेत प्रदेश सरकार की कार्यशैली से जुड़े मुद्दों को उठाया गया होगा. बता दें, इससे पहले, सोमवार को पंजाब कांग्रेस भवन में राजा वड़िंग ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया था. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से आम आदमी पार्टी की सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए तैयार रहने को कहा.

कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए वड़िंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जवाबदेह ठहराने और चुनाव पूर्व किए वादों से भागने न देने के लिए कांग्रेस को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.

Have submitted memorandum to Governor of Punjab objecting to the knowledge sharing MOU signed between Delhi and Punjab government while also pointing out the issue of law and order situation in the state: Punjab Congress President Amarinder Singh Warring pic.twitter.com/QVIpBIpnbZ

— ANI (@ANI) May 3, 2022

मुख्य विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी

उन्होंने यह भी कहा था कि वह जल्द ही राज्यव्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके पास नहीं पहुंचना होगा, बल्कि वार्ड/पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर अपने घर पहुंचना होगा. इस अवसर पर वड़िंग ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस पार्टी को और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है, क्योंकि आप सरकार पहले ही विफल हो चुकी है.

पटियाला नहीं जाने पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

बता दें, इससे पहले एक मई को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पटियाला में हिंसा के बाद वहां का दौरा नहीं करने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री को सबसे अधिक दिखाई देना चाहिए था. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का परोक्ष जिक्र करते हुए वडिंग ने कहा था कि पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य के लिए ये शुभ संकेत नहीं है कि उसके मुख्यमंत्री पूरी तरह किसी और पर निर्भर हैं.

Leave a Comment