दुबई की शहजादी शेख माहरा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपने पति को तीन तलाक कहकर सभी रिश्ते तोड़ दिए है । शहजादी के पिता और यूएई के पीएम मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की कुल 6 शादियां हुई है और उनकी कुल 26 औलादें हैं।
Read Also-अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन हुए कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम
दुबई की शहजादी शेख माहरा बिंत अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने अपने पति को ऑनलाइन[प्लेटफार्म में तलाक देकर सारे रिश्ते तोड़ दिए है। उनकी शादी मात्र एक साल पहले हुई थी और दो महीने पहले उनकी बेटी का जन्म हुआ था। वह यूएई के पीएम मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं।उन्होंने अपने पति को इंस्टाग्राम पर तीन तलाक लिखकर सारे रिश्ते तोड़ दिए है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में तलाक के पीछे की वजह भी बताई जिसमे उन्होंने बताया कि,” डियर हसबैंड क्योंकि आप अन्य साथियों के साथ बिजी हो तो इसलिए मैं हमारे तलाक की घोषणा करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखना, आपकी पूर्व पत्नी।”