City Headlines

Home Delhi प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कैप्टन शिवा की सियाचिन में तैनाती नारी शक्ति की भावना प्रदर्शित करती है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कैप्टन शिवा की सियाचिन में तैनाती नारी शक्ति की भावना प्रदर्शित करती है

by City Headline
prime minister, modi, captain shiva, siachen, deployment, women power, spirit, display, army, tweet

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कैप्टन शिवा चौहान को दुनिया के सबसे ऊंचे संघर्ष क्षेत्र सियाचिन में मिली तैनाती भारत की नारी शक्ति की भावना को प्रदर्शित करती है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है।
फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं।