City Headlines

Home » नेपाल में बदला सत्ता का गठबन्धन, फिर मिले प्रचण्ड और ओली

नेपाल में बदला सत्ता का गठबन्धन, फिर मिले प्रचण्ड और ओली

by Rashmi Singh

नेपाल । नेपाल का सत्तारूढ़ गठबंधन अंतत: टूट गया। करीब एक वर्ष पुराने नेपाली कांग्रेस के साथ बना गठबन्धन तोड़ते हुए प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने प्रमुख विपक्षी दल केपी ओली के साथ नये गठबन्धन का ऐलान कर दिया।
पिछले कुछ दिनों से चल रहे सत्तारूढ़ गठबन्धन की खींचतान के बीच प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने बीती देर रात विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर नए सत्ता समीकरण का फैसला किया है। इस समीकरण में माओवादी के नेतृत्व में नेकपा एमाले, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी सहभागी है। नया समीकरण बनने के बाद आज सुबह बुलाई गई पुराने गठबन्धन की बैठक रद्द कर दी गई। उसके बाद नए गठबन्धन की बैठक आज सुबह हुई।
नए समीकरण की घोषणा के साथ ही प्रचण्ड ने इस कदम को देश में वामपंथी दलों के ध्रुवीकरण और वाम एकता की तरफ महत्वपूर्ण कदम बताया है। नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने भी नए गठबन्धन बनने के बाद आज ही नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बदली हुई परिस्थिति में माओवादी के साथ गबन्धन बनाने का फैसला किया गया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.