Poco ने ग्लोबली अपनी F सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने Poco F4 GT स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप चिपसेट, स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 (Snapdragon 8 Gen 1) का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये पॉवरफुल चिपसेट एक शानदार स्मार्टफोन है. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन (Smartphone) में और कौन कौन सी खूबियां हैं, जो इसे बाजार में दूसरे स्मार्टफोन से अलग बनाती हैं.
कंपनी ने अपने Poco F4 GT स्मार्टफोन में लिक्विड कूल 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इसमें कूलिंग के लिए दो वैपर चैंबर्स लगाए गए हैं. कंपनी ने इससे पहले Poco F3 वर्जन 1.0 में इस तकनीक का इस्तेमाल किया था जबकि Poco F3 GT में लगाए गए चैंबर्स की तुलना में 170 फीसदी ज्यादा बड़ा है.
AMOLED डिस्प्ले से लैस
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है. जो 10-बिट पैनल (1 बिलियन कलर) है जिसमें 120 हर्ट्ज फ्रेश रेट और हाई फ्रीक्वेंसी वाली PWM डिमिंग है. गेमिंग के दीवानों के लिए ये खासतौर पर काफी बढ़िया है, क्योंकि इसमें एडिशनल कंट्रोल के लिए शोल्डर बटन दिए गए हैं. इन बटनों को 100 से ज्यादा सबसे ज्यादा पॉपुलर गेमों में चेक किया गया है. ये बटन गेमिंग के साथ साथ सामान्य कामों में भी इस्तेमाल किए जाते हैं.
चार्जिंग में बेहद फास्ट
तेज चार्जिंग के लिए कंपनी ने इसमें 120W का हाइपर चार्ज सिस्टम दिया है. जो महज 17 मिनट में इस स्मार्टफोन को 100% फुल चार्ज करने का दावा करता है. इसमें कंपनी ने 4700 mAh पॉवर की बैटरी दी गई है. गेमिंग के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक और ऑप्शन दिया है, जिसमें आप गेम खेलते हुए इसे चार्ज कर सकते हैं. इस दौरान चार्जिंग में कम हीट पैदा होगी लेकिन इसे फुल चार्ज होने में 27 सेकेंड का वक्त लगेगा. इसके साथ साथ यूजर्स का विशेष ख्याल रखते हुए कंपनी ने एंगल्ड यूज USB-C केबल दी हुई है, जो फोन को Horizontal इस्तेमाल करने पर आरामदायक है.
बात कैमरा क्वालिटी की
Poco F4 GT में फ्लैगशिप लेवल ट्रिपल कैमरा दिया है. इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं. पहला मैक्रो कैमरा है, जो 2 मेगापिक्सल का है. दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल के लिए दिया गया है. ये 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. इस स्मार्टफोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. ये Sony IMX686 है.
6 महीने तक फी स्क्रीन रिपेयर की सुविधा
अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए कंपनी प्रीमियम आफ्टर सेल सर्विस लेकर आई है. इस F4 GT खरीदने वाले यूजर्स को पहले 6 महीने फ्री स्क्रीन रिपेयर कराने की सुविधा मिलती है. 28 अप्रैल गुरुवार से ये स्मार्टफोन सभी प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स पर मिलना शुरू हो जाएगा. अभी कंपनी इस स्मार्टफोन को तीन अलग रंगों में पेश कर रही है.
दो वेरिएंट में मिलेगा स्मार्टफोन
Poco कंपनी F4 GT स्मार्टफोन को दो अलग वेरिएंट में बाजार में उतार रही है. एक वेरिएंट 8 जीबी रैम/128 मेमोरी और दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम/256 जीबी मेमोरी के साथ मिलेगा. पहले वेरिएंट की कीमत 600 यूरो तय की गई है जो भारतीय करेंसी में करीब 50 हजार रुपए है. जबकि दूसरे वेरिएंट की कीमत 700 यूरो यानि करीब 58 रुपए तय की गई है.