City Headlines

Home » पीएम मोदी ने कहा, भारत की अदम्य भावना को दर्शाता है ‘ऑपरेशन गंगा’

पीएम मोदी ने कहा, भारत की अदम्य भावना को दर्शाता है ‘ऑपरेशन गंगा’

by City Headline
PM, Modi, Operation Ganga, India, Indomitable spirit, Ukraine, Indian students, History TV18

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन से हजारों भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म द इवैक्यूएशन: ऑपरेशन गंगा’ की सराहना करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन से संबंधित पहलुओं पर बहुत जानकारीपूर्ण होगी।

हिस्ट्री टीवी18 ने भारत सरकार द्वारा चलाये गए 21वीं सदी के सबसे बड़े रेस्क्यू मिशन ‘ऑपरेशन गंगा’ पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द इवैक्यूएशन: ऑपरेशन गंगा’ तैयार की है। मारूफ रजा की इस डॉक्यूमेंट्री में युद्ध से तबाह यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की स्थिति को दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि भारतीय छात्र उस समय किस प्रकार बंकरों में रह रहे थे। उनके पास भोजन और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं थीं। फिल्म में दिखाया गया है कि ऐसी विकट स्थिति में मोदी सरकार ने किस प्रकार रेस्क्यू मिशन ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरु कर युद्ध के बीच फंसे छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी का मार्ग प्रशस्त किया।

हिस्ट्री टीवी18 के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, “ऑपरेशन गंगा हमारे लोगों के साथ खड़े होने के हमारे दृढ़ संकल्प को इंगित करता है, चाहे चुनौती कितनी भी कठिन क्यों न हो। यह भारत की अदम्य भावना को भी दर्शाता है। यह वृत्तचित्र इस ऑपरेशन से संबंधित पहलुओं पर बहुत जानकारीपूर्ण होगा।”

हिस्ट्री टीवी18 के ट्वीट में कहा गया, “24 फरवरी 2022 को, यूक्रेन में हजारों भारतीयों ने खुद को एक सक्रिय युद्ध क्षेत्र में फंसा हुआ पाया। ठीक दो दिन बाद, भारत ने 21वीं सदी में सबसे बड़े हवाई निकासी में से एक का शुभारंभ किया। इतिहास रचने वाले मिशन में 90 विशेष उड़ानें, 18 देशों से 22,000 से अधिक भारतीयों और 147 विदेशी नागरिकों को निकाला गया। अंदर की कहानी देखें ‘द इवेक्यूएशन: ऑपरेशन गंगा’ में, प्रीमियर #कल रात 8 बजे HistoryTV18 पर होगा।”

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.