प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को असम के दौरे पर पहुंचे. डिब्रूगढ़ के खनिकर मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने असम के 6 कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया. इसके अलावा, सात कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखी. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, आज इस ऐतिहासिक नगर से मैं असमिया गौरव, असम के विकास में अपना योगदान देने वाली, यहां की सभी महान संतानों का स्मरण करता हूं और आदरपूर्वक उन सभी को नमन करता हूं. उन्होंने कहा, आज यहां असम के 7 नए कैंसर अस्पतालों का लोकार्पण किया गया है. एक जमाना था कि 7 साल में एक भी अस्पताल खुल जाए तो बहुत बड़ा उत्साह माना जाता है. आज एक दिन में एक राज्य में 7 अस्पताल खुल रहे हैं.
रैली में पीएम मोदी ने कहा, आज अस्पताल आपके पास है. लेकिन मैं नहीं चाहता हूं कि असम के लोगों को कभी अस्पताल जाना पड़े. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. आपके परिवार के किसी भी व्यक्ति को अस्पताल जाना ही न पड़े और मुझे खुशी होगी की हमारे बनाए सारे अस्पताल खाली पड़े रहें. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ ही जाए तो असुविधा के कारण मौत से मुकाबला करने की नौबत नहीं आनी चाहिए. इसलिए आपकी सेवा के लिए हम तैयार रहेंगे. असम ही नहीं नॉर्थ ईस्ट में कैंसर एक बहुत बड़ी समस्या रही है. इससे सबसे अधिक प्रभावित हमारा गरीब होता है, मध्यम वर्ग का परिवार होता है. कैंसर के इलाज के लिए कुछ साल पहले तक यहां के मरीज़ों को बड़े-बड़े शहरों में जाना पड़ता था.
नॉर्थ ईस्ट में कैंसर रही है बड़ी समस्या
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि असम ही नहीं नॉर्थ ईस्ट में कैंसर एक बहुत बड़ी समस्या रही है. इससे सबसे अधिक प्रभावित हमारा गरीब होता है, मध्यम वर्ग का परिवार होता है. कैंसर के इलाज के लिए कुछ साल पहले तक यहां के मरीज़ों को बड़े-बड़े शहरों में जाना पड़ता था. उन्होंने कहा कि इससे एक बहुत बड़ा आर्थिक बोझ गरीब और मिडिल क्लास परिवारों पर पड़ता था. गरीब और मिडिल क्लास की इस परेशानी को दूर करने के लिए बीते 5-6 सालों से जो कदम यहां उठाए गए हैं. उसके लिए मैं सर्बानंद सोनोवाल जी, हेमंता जी और टाटा ट्रस्ट को बहुत साधुवाद देता हूं.