प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडरिक्सन (Mette Frederiksen) से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचारों का अदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत (India) के अपने फ्लैगशिप कार्यक्रमों में डेनिश कंपनियों के सकारात्मक योगदान की सराहना की. जबकि पीएम फ्रेडेरिक्सेन ने डेनमार्क (Denmark) में भारतीय कंपनियों की सकारात्मक भूमिका का जिक्र किया. फ्रेडेरिक्सेन ने मोदी को अपने आधिकारिक आवास का भ्रमण कराया और वह पेंटिंग भी दिखाई, जो मोदी ने उनकी पिछली भारत यात्रा पर उन्हें उपहार में दी थी. दोनों नेताओं ने दोनों देशों की जनता के विस्तार लेते परस्पर संबंधों की प्रशंसा की और आव्रजन तथा गतिशीलता साझेदारी पर आशय-पत्र का स्वागत किया.