City Headlines

Home Uncategorized PM Modi Assam Visit Live: आज असम दौरे पर पीएम मोदी, आमजन को देंगे करोड़ों की सौगातें

PM Modi Assam Visit Live: आज असम दौरे पर पीएम मोदी, आमजन को देंगे करोड़ों की सौगातें

by

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम (Assam) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह दीफू में शांति, एकता और विकास रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम कार्बी आंगलोंग में शिक्षा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत वाले प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी (PM Modi) असम में लगभग 1150 करोड़ रुपए की कुल लागत से विकसित की जा रही 2950 से अधिक अमृत सरोवर परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे और सात कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही साथ पूरे असम में सात नए कैंसर अस्पतालों (Cancer Hospital) की आधारशिला रखेंगे. शांति, एकता और विकास रैली में प्रधानमंत्री के संबोधन से इस समूचे क्षेत्र में शांति संबंधी पहलों को काफी बढ़ावा मिलेगा.

Leave a Comment