City Headlines

Home Uncategorized Pisces Horoscope Today: आज का मीन राशिफल 28 अप्रैल: मतलबी दोस्तों से दूरी बनाकर रखें, बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है

Pisces Horoscope Today: आज का मीन राशिफल 28 अप्रैल: मतलबी दोस्तों से दूरी बनाकर रखें, बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है

by

Pisces Horoscope Daily: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. मीन राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं आज का मीन राशिफल (Aaj ka Meen Rashifal).

मीन राशिफल (Pisces)

आज आप कोई भी कार्य जल्दबाजी में ना करके पहले उसकी हर पहलुओं पर विचार विमर्श करें. इससे आपके तरक्की के नए मार्ग प्रशस्त होंगे. साथ ही आपका आत्मविश्वास व प्रतिभा में भी विकास होगा.

घर के बड़े बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों का अपमान या अवहेलना बिल्कुल ना करें. उनका आशीर्वाद व सलाह आपके लिए संजीवनी है और भाग्योदय कारक भी है. अकारण क्रोध की भी स्थिति से बचें.

ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में किसी भी अनैतिक कार्य करने से परहेज करें. कुछ स्वार्थी दोस्तों की सलाह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती हैं. बेहतर है कि इस समय कार्य क्षेत्र में जैसा चल रहा है उसी में संतुष्ट रहे.

लव फोकस- पति-पत्नी में रोमांटिक संबंध रहेंगे. परिवार के हर समस्या को मिलजुल कर हल करेंगे इससे पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा.

सावधानियां- कुछ समय से चल रही किसी शारीरिक परेशानी से आज आराम मिलेगा. खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे.

लकी कलर- आसमानी

लकी अक्षर-

फ्रेंडली नंबर- 8

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Leave a Comment