City Headlines

Home Uncategorized Petrol Diesel Rates: जहां बीजेपी की सरकार है वहां पेट्रोल-डीजल कितना सस्ता और जहां नहीं है, वहां क्या भाव है?

Petrol Diesel Rates: जहां बीजेपी की सरकार है वहां पेट्रोल-डीजल कितना सस्ता और जहां नहीं है, वहां क्या भाव है?

by

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) से परेशान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्यों से फ्यूल पर टैक्स कम करने का आग्रह किया है. पीएम मोदी ने खासकर गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि अपने राज्य के नागरिकों को पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत देने के लिए अपने यहां वैट (VAT) कम करें. केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. इसके बाद बीजेपी शासित राज्यों ने और कुछेक गैर बीजेपी शासित राज्यों ने भी अपने यहां पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) कम किया था, जिससे लोगों ने काफी राहत महसूस की थी.

हालांकि तब कई गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने अपने यहां वैट नहीं घटाया था. आज मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक में पीएम मोदी ने खासकर उन राज्यों का नाम लेते हुए निशाना साधा. उन्होंने उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह भरे लहजे में कहा “मेरी प्रार्थना है कि जो काम नवंबर में करना था, वो अब करें और वैट कम कर अपने राज्य के लोगों को राहत पहुंचाएं.” बता दें इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, झारखंड और तमिलनाडु राज्य शामिल हैं.

फिलहाल दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये है, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 96.67 रुपये है. पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई एक्साइज एक्साइज ड्यूटी क्रमश: 27.90 रुपये और 21.80 है. आइए जानते हैं, जिन राज्यों में बीजेपी या एनडीए की सरकार है, वहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्या है और जिन राज्यों में गैर बीजेपी सरकारें हैं, वहां पेट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं.

बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम

राज्य
पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर)
डीजल (रुपये प्रति लीटर)
उत्तर प्रदेश (लखनऊ)
105.25
96.83
मध्य प्रदेश (भोपाल)
118.14
101.16
बिहार (पटना)
116.23
101.16
गुजरात (गांधीनगर)
105.29
99.64
कर्नाटक (बेंगलुरु)
111.09
94.79
गोवा (पणजी)
106.45
97.33
हिमाचल प्रदेश (शिमला)
105.60
89.42
त्रिपुरा (अगरतला)
108.29
95.28
उत्तराखंड (देहरादून)
103.73
97.34
हरियाणा(गुरुग्राम)
105.86
97.10

गैर-बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव

राज्य
पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर)
डीजल (रुपये प्रति लीटर)
महाराष्ट्र (मुंबई)
120.51
104.77
पश्चिम बंगाल (कोलकाता)
115.12
99.83
झारखंड (रांची)
108.71
102.02
आंध्र प्रदेश (विजयवाड़ा)
120.86
106.50
तेलंगाना (हैदराबाद)
119.49
105.49
तमिलनाडु (चेन्नई)
110.85
100.94
केरल (तिरुअनंतपुरम)
117.19
103.95

अपने नागरिकों को राहत दें राज्य सरकारें: PM Modi

बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग बुलाई थी. इसी बैठक में उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले साल नवंबर में पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी और सभी राज्यों से भी वैट घटाने का अनुरोध किया था. गैर-बीजेपी शासित राज्यों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने वैट नहीं घटाया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच सामंजस्य जरूरी है. राज्य भी अगर टैक्स घटाएंगे तो इससे नागरिकों को फायदा होगा.

TV9 Bharatvarsh को Google News पर फॉलो करें.

Leave a Comment