लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजधानी स्थित मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने यहां पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी अपना पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार बढ़ाने में जुट गई तो इस लड़ाई को कैसे कमजोर किया जाए, कैसे ध्यान हटाया जाए उसका भाजपा वाले रास्ता अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिस्टर्ब करने के लिए बीजेपी तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। मोहन यादव को यहां लाना भाजपा की उसी पुरानी ट्रिक का हिस्सा थी।
अखिलेश ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि भारतीय जनता पार्टी ने जिन उद्योगपतियों का कर्ज़ माफ किया, उनसे इलेक्टोरल बॉन्ड्स भी लिया हो, बाद में फिर उन्हीं उद्योगपतियों को कर्ज दे दिया।