City Headlines

Home » पटना : ट्रांसफॉर्मर फटने से वकील की मौत

पटना : ट्रांसफॉर्मर फटने से वकील की मौत

सिविल कोर्ट में हुए हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल

by City Headline
Patna, Civil Court, Transformer, Lawyer, Death, Patna Civil Court, Injured, Electricity Transformer, Bihar, Blast

पटना। पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से एक वकील की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है।

जानकारी के अनुसार दोपहर बाद कोर्ट परिसर में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक वकील की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद पीएमसीएच को अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि, मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।

हर दिन की तरह बुधवार को भी कोर्ट में न्यायिक कार्य चल रहे थे। इसी दौरान कोर्ट परिसर में लगा ट्रांसफार्मर अचानक ब्लास्ट कर गया। जोरदार धमाके से पूरा कोर्ट और आसपास का इलाका दहल गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मियों ने झुलसे वकीलों को अस्पताल भेजा।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.