पंजाब के पटियाला (Patiala Clash) में हुई झड़प के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना (Barjinder Parwana) को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पंजाब पुलिस ने रविवार को आरोपी बरजिंदर परवाना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी जुलूस (Khalistan) के मुद्दे पर दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी.
पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) मुखविंदर सिंह चिन्ना ने बताया था कि इस झड़प के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना को मोहाली से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे पुलिस रिमांड पर लेने के लिए अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने परवाना को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, पटियाला जिले के राजपुरा का निवासी परवाना शुक्रवार की घटना के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. मुखविंदर चिन्ना ने आगे कहा कि हरीश सिंगला के साथी शंकर भारद्वाज और जग्गी पंडित को भी गिरफ्तार किया गया है.
हरीश सिंगला को भी दो दिन की पुलिस रिमांड
शिवसेना (बाल ठाकरे) नाम के एक समूह के कार्यकारी अध्यक्ष और खालिस्तान विरोधी मार्च का आयोजन करने वाले हरीश सिंगला को भी अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. सिंगला को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 353, 506 समेत अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार में कानून-व्यवस्था से संबंधित यह पहली बड़ी घटना है. विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला और निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है.
अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी
पटियाला हिंसा मामले में अब तक 9 आरोपियों को पुलिस अपने शिकंजे में ले चुकी है. हरीश सिंगला, जग्गी पंडित, शंकर भारद्वाज को जहां पटियाला से गिरफ्तार किया गया. वहीं, बरजिंदर परवाना को मोहाली से पकड़ा गया. बता दें कि बरजिंदर परवाना पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का आरोप है. इसके अलावा, कुलदीप सिंह, दलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह को पुलिस ने पटियाला से हिरासत में लिया. दो अन्य आरोपियों में देवेंद्र सिंह को हरियाणा के जींद से और शिवदेव को फतेहगढ़ से गिरफ्तार किया गया.
48 घंटों के अंदर दबोचे गए 6 आरोपी
आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि 48 घंटों के अंदर 6 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इस मामले में अब तक 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिसमे मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना भी शामिल है. परवाना को पंजाब पुलिस ने सुबह मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. जिन लोगों ने भी पटियाला की शांति भंग करने की कोशिश की है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.’