इंटरनेट की दुनिया में अक्सर कई ऐसी तस्वीरें सुर्खियां (Viral Photo) बटोरती रहती हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स की तेज नजरों की परख करने का दावा करती है. दरअसल, इन तस्वीरों में कई चीजें छिपी होती हैं, जो लोगों को आसानी से दिखाई नहीं देती. उसे देखने और समझने के लिए दिमाग पर थोड़ा जोर लगाना पड़ता है. ऐसी ही तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) कहा जाता है. अब फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक नया चैलेंज आया है. इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर में 7 लोग और एक बिल्ली छिपी हुई है. अगर आप इन सभी को ढूंढ लेते हैं, तो समझ लीजिए कि आपका दिमाग काफी शार्प हैं. वैसे, 99 फीसदी लोग इसे ढूंढने में नाकाम रहे हैं. तो आइए देखते हैं कि आप कितने ढूंढ पाते हैं.
वायरल हुई तस्वीर एक पेंसिल आर्ट है. आर्टिस्ट ने अपनी पेंटिंग में जिस तरह से एक साथ कई चीजों को बनाया है, उसे देखकर आप जरूर उलझ जाएंगे. अगर इस चैलेंज को पूरा करना है, तो आपको यह तस्वीर चील की नजर से देखनी होगी. तस्वीर में लिखा है कि अगर आप 7 लोग और एक बिल्ली ढूंढ लेते हैं, तो आपका दिमाग बेहतर तरीके से काम कर रहा है. इसके साथ ही लिखा है कि अगर आप 6 लोग भी ढूंढ लेते हैं तो ठीक है, लेकिन केवल दो से तीन लोगों को ही ढूंढ पा रहे हैं, तो आपके दिमाग को थोड़ी कसरत की जरूरत है. चलिए हम आपकी ये दुविधा थोड़ी कम कर देते हैं. तस्वीर को अगर गौर से देखेंगे, तो आपको बीचोंबीच एक गाड़ी दिखेगी. इसी के इर्दगिर्द आपको कई लोग दिखेंगे. हालांकि, बिल्ली कहां छिपकर बैठी हुई है उसे ढूंढना सबके बस की बात नहीं है. ज्यादातर लोगों को बिल्ली नहीं मिल रही है.
तो क्या आपको दिखे 7 लोग और बिल्ली
Can you find them without zooming the pic?
I found 5 adults 2 kids and 1 cat in 45 sec.pic.twitter.com/k2IINA2XNh
— Figen (@TheFigen) May 2, 2022
ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @TheFigen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में सवाल करते हुए लिखा है, क्या आप तस्वीर को जूम किए बिना उन्हें ढूंढ सकते हैं? मुझे 5 व्यस्क, दो बच्चे और एक बिल्ली ढूंढने में 45 सेकंड का वक्त लगा.’
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर लोग लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर का कहना है कि उन्होंने कुछ ही सेकंड में इस पहेली को सुलझा लिया है. वहीं, कई लोग बिल्ली को ढूंढ ही नहीं पा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो 8 लोग, एक बिल्ली और एक चूहे को भी ढूंढ लिया है.