City Headlines

Home Uncategorized OMG! 30 साल से टॉयलेट में तल रहा था समोसे, लोगों को पता चला तो उड़े होश; जानिए कहां का है मामला

OMG! 30 साल से टॉयलेट में तल रहा था समोसे, लोगों को पता चला तो उड़े होश; जानिए कहां का है मामला

by

अगर आप भी समोसे (Samosa) खाने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपका दिमाग भन्ना सकती है. दरअसल, एक फेमस रेस्टोरेंट 30 साल से ऐसी जगह पर ग्राहकों के लिए समोसे तल रहा था, जिसकी हकीकत जानने के बाद शायद आप भी उल्टी कर बैठेंगे. सउदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा से एक पॉपुलर रेस्टोरेंट (Restaurant) को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फूड लवर्स को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, एक शिकायत पर जब अधिकारियों ने रेस्टोरेंट पर छापेमार कार्रवाई की, तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. जांच में पता चला कि रेस्टोरेंट में पिछले 30 साल से टॉयलेट जैसी गंदी जगह में स्नैक्स और समोसे तले जा रहे हैं. प्रशासन ने अब इस रेस्टोरेंट पर ताला जड़ दिया है.

गल्फ न्यूज के मुताबिक, रेस्टोरेंट में साफ-सफाई को लेकर प्राथमिकता देने व जांच के मकसद से सऊदी के फूड इंस्पेक्टर्स ने जेद्दा के एक रेस्टोरेंट पर छापेमार कार्रवाई की. जहां का हाल देखकर अधिकारी भी चौंक गए. क्योंकि इस फेमस रेस्टोरेंट के टॉयलेट में उन्होंने समोसे तलते पाया. इसके बाद पूछताछ में पता चला कि ऐसा पिछले तीन दशक से किया जा रहा है. इसके बाद रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया.

रिपोर्ट में यह भी लिखा है रेस्टोरेंट के टॉयलेट में केवल नाश्ता ही नहीं, बल्कि खाना भी तैयार किया जाता था. इसके अलावा खाने में जो सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था, वो भी एक्सपायरी डेट की निकली. मीट और पनीर जैसी खाद्य पदार्थ तो दो साल से ज्यादा के एक्सपायरी डेट के थे. वहीं, अधिकारियों को रेस्टोरेंट में काफी गंदगी के साथ कीड़े और चूहे भी देखने को मिले.

किसी भी मानक पर रेस्टोरेंट के खरा नहीं उतरने के बाद अधिकारियों ने उसे सील कर दिया. यही नहीं, रेस्टरोंट से एक टन से अधिक खाद्य सामग्री को भी जब्त नष्ट किया गया है. बता दें कि जेद्दा में इसी साल जनवरी में एक फेमस रेस्टोरेंट स्वार्मा को सील किया गया था. यहां भी अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान इधर-उधर चूहे देखने को मिले थे. तब सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंड की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. बता दें कि सऊदी में समय-समय पर रेस्टोरेंट व होटलों की जांच की जाती है. इसके अलावा लोगों की शिकायत पर भी औचक निरीक्षण किया जाता है.

Leave a Comment