आप सभी बचपन में कभी न कभी सर्कस (Circus) देखने तो जरूर गए होंगे. सर्कस में किए जाने वाले हैरतअंगेज करतब को देखकर आपको भी लगता होगा कि ये ऐसा कैसे कर लेते होंगे? कैसे लंबी-लंबी छलांग लगा लेते हैं? इसके अलावा आपने ट्रेनर को भालू, हाथी, बब्बर शेर और बाघ जैसे खूंखार जानवरों को अपने इशारों पर नचाते हुए देखा होगा. ये भी देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं होता. लेकिन क्या हो, जब कोई खूंखार जानवर ट्रेनर पर भी हमला बोल दे. इन दिनों सोशल मीडिया पर सर्कस से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. वीडियो में एक भालू बीच सर्कस के दौरान अपने ट्रेनर (Bear Attack Trainer) पर अटैक कर देता है. इसके बाद जो कुछ भी होता है, उसे देखकर वहां मौजूद हर कोई सहम जाता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटे से गोलाकार स्टेज के चारों ओर दर्शक खचाखच बैठे हुए हैं, वहीं ट्रेनर एक विशालकाय भालू के साथ अनोखा करतब दिखा रहा होता है. लोग खेल का लुत्फ उठा रहे होते हैं कि तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर हर किसी की चीख निकल जाती है. करतब दिखाने के दौरान भालू एकदम से भड़क जाता है और अपने ट्रेनर पर हमला बोल देता है. पहले तो दर्शकों को लगता है कि ये करतब का हिस्सा होगा, लेकिन जब स्टेज पर मौजूद दूसरा शख्स भालू को लात मारकर हटाने की कोशिश करता है, तब लोग सहम जाते हैं. वीडियो में भालू को ट्रेनर पर हावी होते हुए देखा जा सकता है. ये नजारा वाकई में रोंगटे खड़े कर देने वाला है. यहां देखिए वीडियो.
भालू का हमला देख सहम गए दर्शक
इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी सहम गए होंगे. क्योंकि जिस तरह से भालू ने ट्रेनर पर हमला किया, वह वाकई में डरा देने वाला नजारा है. आप देख सकते हैं कि स्टेज पर मौजूद शख्स ट्रेनर को भालू की चंगुल से निकालने की हर संभव कोशिश करता है, लेकिन नाकाम रहता है. ये देखकर दर्शक इतने घबरा जाते हैं कि वहां से उठकर निकलने लगते हैं. हालांकि, यह मामला कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
दिल दहला देने वाली घटना के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर animalswilder नाम के पेज पर शेयर किया गया है. कुछ ही घंटे पहले अपलोड हुए इस वीडियो को देखकर हर कोई सहमा हुआ है. वीडियो को अब तक 26 सौ से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. ज्यादातर यूजर्स ने इमोटिकॉन के जरिए अपना रिएक्शन दिया है.