City Headlines

Home Uncategorized OMG! लॉटरी में 6 करोड़ रुपये जीतते ही दोस्तों की बदल गई नीयत, हड़प लिए पूरे पैसे, अब कोर्ट के काटने पड़ेंगे चक्कर!

OMG! लॉटरी में 6 करोड़ रुपये जीतते ही दोस्तों की बदल गई नीयत, हड़प लिए पूरे पैसे, अब कोर्ट के काटने पड़ेंगे चक्कर!

by

कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता दुनिया में सबसे अलग और खास होता है. वो दोस्त ही होते हैं, जो हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाए रखते हैं और साथ ही हमारे दुख-दर्द के साथी भी होते हैं. वैसे तो कहने के लिए हर किसी के पास ढेर सारे दोस्त होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं, जो सच्चे दोस्त होते हैं. एक सच्चा दोस्त हजारों दोस्तों के बराबर होता है और सच्चा दोस्त वहीं होता है, जो सुख-दुख में काम आए, यानी वो आपके सुख में भी भागीदार बने और दुख में भी आपके काम आए. हालांकि आजकल तो सच्चे दोस्त बहुत कम ही देखने को मिलते हैं. यूं तो लोग आपका सच्चा दोस्त होने का दावा करते हैं, लेकिन पीठ पीछे वो आपकी ही बुराई करते रहते हैं और धोखा देने के बारे में सोचते रहते हैं. ऐसे ही कुछ धोखेबाज दोस्तों की कहानी आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. ये मामला लॉटरी (Lottery) से जुड़ा हुआ है.

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि कुछ दोस्तों ने मिलकर लॉटरी में एक बंपर इनाम जीता था, लेकिन उसके बाद उनकी नीयत बदल गई और एक दोस्त को धोखे में रखकर उसके सारे पैसे हड़प लिए. फिर क्या, शख्स ने अपने धोखेबाज दोस्तों पर केस ही ठोक दिया है. अब उन सभी को कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे.

करोड़ों मिलते ही दोस्तों की बदल गई नीयत

धोखा खाए दोस्त का नाम फिलिप सोत्सोस है और वह कनाडा का रहने वाला है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 दोस्तों का एक ग्रुप था, जो अक्सर लॉटरियों पर दांव खेलते थे. पिछले साल भी उन्होंने मिलकर एक लॉटरी खरीदी थी और इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया. उनकी लॉटरी लग गई, जिसके बाद इनाम के रूप में उन्हें करीब 6 करोड़ रुपये मिले, लेकिन इनाम की राशि मिलते ही उनकी नीयत में खोट आ गया और उन्होंने फिलिप को अलग कर दिया. दोस्तों ने न तो उन्हें लॉटरी जीतने के बारे में ही जानकारी दी और न ही पैसे ही दिए. अब दोस्तों के इस धोखे से आहत होकर फिलिप ने उनपर केस कर दिया.

मामला है बड़ा पेचीदा

वैसे लॉटरी जीतने वाले बाकी दोस्तों का ऐसा कहना है कि फिलिप ने लॉटरी के टिकट का पैसा नहीं चुकाया था, इसलिए उनका नाम ग्रुप से हटा दिया गया था. वहीं फिलिप का कहना है कि वे भले ही टिकटों का पैसा तुरंत नहीं देते थे, लेकिन धीरे-धीरे करके वो अपना कर्ज चुका देते थे. इसके बावजूद जीत की रकम में से उनका हिस्सा गायब कर दिया गया.

Leave a Comment