सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो खूब देखा जा रहा है. दरअसल, वायरल हुए वीडियो में ये लड़की अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करने का जो तरीका अपनाती है, उसे देखकर पहले तो आपको घिन आएगी फिर हैरानी (Shocking Video) भी होगी. अमेरिका के मियामी में रहने वाली मिला मोनेट ने पिछले महीने अपनी छिपी हुई प्रतिभा का खुलासा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर अब तहलका मचा रहा है. वीडियो में मिला मोनेट एक पब में दोस्तों के बीच खड़े होकर थूक से फोन को अनलॉक (Girl Spit to Unlock Phone) करती हुई नजर आती है. जैसे ही फोन अनलॉक होता है, उसके दोस्त हैरान होकर चीख पड़ते हैं.
अब तक आपने लोगों को कई तरह से फोन को अनलॉक करते देखा होगा. लेकिन एक अमेरिकी लड़की ने जिस अंदाज में अपने फोन को अनलॉक किया है, उसे देखने के बाद आपको भी उल्टी वाली फीलिंग आने लगेगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मिला मोनेट नाम की ये लड़की एक पब में दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय कर रही होती है. इसी दौरान वह दोस्तों को अपने हिडन टैलेंट के बारे में बताती हैं. आप देख सकते हैं कि मिला अपना स्मार्टफोन निकालकर उसे हथेली पर रखती है. फिर फोन की स्क्रीन पर पासकोड की जगह थूक गिराकर उसे अनलॉक करने की कोशिश करती है. ये देखने में जितना घिनौना है, उतना ही हैरतअंगेज भी है. क्योंकि लड़की अपनी कोशिश में कामयाब हो जाती है. ये देखकर मिला के दोस्त भी हैरान रह जाते हैं.
थूक से फोन को कर दिया अनलॉक
A girl using her spit to unlock her phone. pic.twitter.com/dhMfaj6dYV
— Public Outsider (@publicoutsider) April 25, 2022
लड़की के फोन अनलॉक करने के इस अनोखे तरीके के वीडियो को ट्विटर पर @publicoutsider नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स भी मिला के टैलेंट को देखकर भौचक्के रह गए हैं. कुछ लोगों ने हैरान होकर मिला के अनोखे टैलेंट को सराहा है, तो कुछ का कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद वे अब किसी और के फोन को छूने से पहले सौ बार सोचेंगे. वहीं, एक यूजर ने यह भी कमेंट किया है, ये बड़ा ही घिनौना टैलेंट है. कुल मिलाकर इस वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख देने के साथ ही उन्हें हैरान भी किया है.