City Headlines

Home Uncategorized OMG! लड़की के पैसे कमाने का तरीका जान लोग हुए हैरान, सेल्स की नौकरी छोड़ कर रही ये ‘अजीबोगरीब बिजनेस’

OMG! लड़की के पैसे कमाने का तरीका जान लोग हुए हैरान, सेल्स की नौकरी छोड़ कर रही ये ‘अजीबोगरीब बिजनेस’

by

कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि आज के समय में पैसा कमाना बड़ा ही मुश्किल काम है, जबकि कुछ लोगों के लिए यह आसान काम है. जिनके लिए यह आसान है, उनका ऐसा मानना है कि पैसे कैसे भी कमाया जा सकता है, बस दिमाग होना चाहिए. आपके पास अगर दिमाग है तो उसका सही जगह पर इस्तेमाल कर आसानी से पैसा कमा सकते हैं. दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो कुछ अलग-कुछ नया करके हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं और अपनी मर्जी के मालिक हैं. कुछ लोग तो ऐसे-ऐसे काम भी कर रहे हैं, जिनके बारे में आपने सोचा तक नहीं होगा कि ऐसे भी पैसा कमाया जा सकता है. जी हां, लौरेन फ्लायमैन (Lauren Flyman) नाम की एक महिला ऐसा ‘अजीबोगरीब बिजनेस’ (Weird Business) करके ढेर सारे पैसे कमा रही है, जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा होगा.

शौक को बनाया ‘बिजनेस’

दरअसल, 30 वर्षीय लौरेन सिर्फ रस्सी कूद कर लाखों रुपये कमा रही हैं. अपने इस ‘अजीबोगरीब बिजनेस’ से उन्होंने दुनियाभर के लोगों को हैरान करके रख दिया है. वैसे तो रस्सी कूदना उनका शौक है, लेकिन अपने इस शौक की वजह से सोशल मीडिया पर वो काफी फेमस हो चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर तो उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लौरेन जमप्स (Lauren Jumps) के नाम से भी जानते हैं.

बेरोजगारी में मिला जिंदगी का सबसे बड़ा इनाम

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, लौरेन पहले एक कंपनी में सेल्स का काम करती थीं, लेकिन साल 2020 में, जब कोरोना महामारी आई तो अचानक उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद वो बेरोजगार हो गईं और बेरोजगारी के उस दौर में दिनभर अपना समय घर पर ही बिताती थीं. यहां तक कि जिम भी वो घर पर ही करती थीं. चूंकि जिम में रस्सी कूदना उन्हें अच्छा नहीं लगता था, इसलिए घर में ही खुद को व्यस्त रखने के लिए उन्होंने रस्सी कूदना शुरू किया. इस दौरान वह अलग-अलग और नए-नए तरीके से रस्सी कूदकर प्रैक्टिस किया करती थीं और रस्सी कूद से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं. बस यही वो मौका था, जिसने उन्हें फेमस बना दिया.

कंपनियों का प्रचार कर कमाती हैं लाखों

लौरेन के रस्सी कूद वाले वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब शेयर होने लगे और उसके बाद कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए उनसे संपर्क किया. आज एडिडास जैसी बड़ी कंपनियों के साथ भी उनका टाय-अप है. वह अपने वीडियो के जरिये कई कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रचार करती हैं और लाखों रुपये कमाती हैं. लौरेन दिन में करीब 6 घंटे रस्सी कूदती हैं और वीडियोज बनाती हैं.

Leave a Comment