City Headlines

Home Uncategorized OMG! रेस्टोरेंट से कम मिले चिकन के पीस तो महिला ने घुमा दिया पुलिस को फोन, जानिए कहां का है ये मामला

OMG! रेस्टोरेंट से कम मिले चिकन के पीस तो महिला ने घुमा दिया पुलिस को फोन, जानिए कहां का है ये मामला

by

आज के समय में फास्ट फूड का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. फिर चाहे वो बच्चे हो या बड़े भूख लगती है तो फोन सीधा फास्ट फूड चेन (FAST FOOD CHAIN) के पास ही जाता है. इनकी सबसे अच्छी बात यही है कि ये कम समय में हमारी सभी जरूरतों को पूरा कर देते हैं, लेकिन कई बार जल्दी के चक्कर गड़बड़ी हो जाती है और मामला चर्चा का विषय बन जाता है. कई बार ये मामले बहुत ही अजीबोगरीब होते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों भी सामने आया है. जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे क्योंकि यहां एक गुस्साई महिला ने ऑर्डर कम मिलने पर पुलिस को घुमा दिया.

मामला संयुक्त राज्य अमेरिका (United States Of America) के क्लीवलैंड (Cleveland) का है. जहां एक महिला ने पुलिस को कॉल इसलिए क्योंकि उसने KFC को जो ऑर्डर दिया था, उससे काफी कम चिकन के पीस मिले. महिला ने 911 पर कॉल किया और फोन पर कहा कि उसे फास्ट चेन KFC की शिकायत वहां कर डाली. महिला ने फोन कर वहां मौजूद अधिकारी को बताया कि रेस्तरां ने उसे चिकन के केवल चार ही पीस चिकन के दिए जबकि उसने पैसे आठ पीस के दिए थे.

पुलिस ने नहीं की मदद क्योंकि…?

FOX8 की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की कंप्लेन पर डिस्पैचर ने उसे यह कहकर जवाब दिया, ” इस केस में पुलिस उसकी कुछ सहायता नहीं कर सकती क्योंकि ये एक नागरिक मामला है ना कि आपराधिक मामला! महिला को पुलिस ने यह समझाने की इस केस में आपकी मदद रेस्टोरेंट वाले ही कर सकते हैं ना पुलिस अधिकारी क्योंकि पुलिस काम आपराधिक मामलों को सुलझाने का है ना कि एक गलत ड्राइव-थ्रू ऑर्डर की जांच पड़ताल करने का, इसके बाद महिला ने मैनेजर से बात करने की बजाय पुलिस को कॉल लगाकर किसी अफसर को आउटलेट पर भेजने को कहा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने महिला को कहा कि इस तरह के बिना जरूरत वाले कॉल करके फोर्स का समय बर्बाद न करें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में संयुक्त राज्य अमेरिका में 911 को आपातकालीन सेवा है. जहां उन मामलों को सुलाझाया जाता है जो अपराधिक नहीं होते और यहां आनी वाली कंप्लेन को जल्द से जल्द सुलझाया जाता है.

Leave a Comment