City Headlines

Home Uncategorized OMG! ये है दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल, कीमत इतनी कि खरीद लें कई लग्जरी गाड़ियां!

OMG! ये है दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल, कीमत इतनी कि खरीद लें कई लग्जरी गाड़ियां!

by

दुनिया में एक से बढ़कर एक ऐसे लोग हैं, जो शराब के काफी शौकीन हैं. उनके घरों में हमेशा महंगी-महंगी शराब की बोतलें (Alcohol Bottles) रखी हुई होती हैं. ऐसा कहा जाता है कि शराब जितनी पुरानी होती है, वो उतनी ही अच्छी होती है. यही वजह है कि पुरानी शराब की बोतलों की कीमतें आसमान छूने लगती हैं. वैसे आमतौर पर तो लोग पीने के लिए हजार-दो हजार की ही शराब की बोतलें लेकर आते हैं और जो थोड़े अमीर होते हैं, उनके घर थोड़ी महंगी बोतलें आती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किसी शराब की बोतल की कीमत करोड़ों में हो, तो उसे पीने के लिए भला कौन खरीदेगा? आप सोच रहे होंगे कि भला किसी शराब की बोतल की कीमत करोड़ों में कैसे हो सकती है, तो जनाब हम आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल (Worlds Largest Bottle Of Whisky) नीलाम होने वाली है और उसकी कीमत करोड़ों में है. यह काफी अजीबोगरीब है, पर सच है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की बोतल की नीलामी 25 मई को होने वाली है. स्कॉच व्हिस्की (Scotch Whisky) की यह बोतल 32 साल पुरानी है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बोतल में 5-10 नहीं बल्कि पूरे 311 लीटर मैकालन (Macallan) व्हिस्की है.

Launching The Intrepid! We are excited to introduce #TheIntrepid, the worlds largest bottle of whisky, to market this Spring. Discover more about this #WorldRecordWhisky: https://t.co/tYGs795nuQ

THE INTREPID World Record Whisky
25 May 2022 at 12noon
Live Online pic.twitter.com/G5IZQFkPYS

— Lyon Turnbull (@LyonandTurnbull) April 30, 2022

5 फीट 11 इंच लंबी है बोतल

व्हिस्की की इस बोतल का नाम द इंट्रेपिड (The Intrepid) है. अगर इस बोतल के हाइट की बात करें तो यह एक सामान्य इंसान की हाइट से भी अधिक लंबा है. इस बोतल की लंबाई 5 फीट 11 इंच है. इसमें 50-100 नहीं बल्कि व्हिसकी की 444 स्टैंडर्ड बोतलों जितनी शराब आराम से रखी जा सकती है.

14 करोड़ से भी अधिक में बिक सकती है बोतल

वेल्स ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि शराब की ये बोतल 14 करोड़ रुपये से भी अधिक में बिक सकती है और ऐसे में यह दुनिया की सबसे महंगी बिकने वाली व्हिस्की की बोतल बन सकती है. लियॉन एंड टर्नबुल नाम की कंपनी इसे नीलाम करेगी. यह कंपनी स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में स्थित है.

इससे पहले साल 1926 में बनी व्हिस्की की एक बोतल 14 करोड़ रुपये में बिकी थी, जिसे अभी तक दुनिया की सबसे महंगी बिकने वाली व्हिस्की की बोतल माना जाता है, पर ऐसा कहा जा रहा है कि ‘द इंट्रेपिड’ इसका भी रिकॉर्ड तोड़ देगी.

Leave a Comment