एक कहावत है ‘पानी में रहकर मगर से बैर’ नहीं करना चाहिए. दरअसल, पानी के भीतर मगरमच्छ (Crocodile) सबसे खतरनाक जीवों में से एक होता है. यह अपने शिकार को ताकतवर जबड़े में दबोचकर पानी की गहराई में ले जाकर उसे बड़ी बेरहमी से मार डालता है. यही वजह है कि जंगल का राजा शेर भी इस क्रूर शिकारी से पंगा लेने से पहले सोचता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर मगरमच्छ से जुड़ा ऐसा वीडियो (Crocodile Video) सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग हैरत में पड़ गए हैं. दरअसल, वीडियो में एक शख्स मगरमच्छों के बीच में कुछ ऐसे टहलता हुआ नजर आता है, जैसे वे कोई पालतू कुत्ते हों. ये नजारा वाकई में हैरान कर देने वाला है.
वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स मगरमच्छों के बीच में खड़ा है. ये वाकई में रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा है. क्योंकि मगरमच्छ एक बेरहम शिकारी होता है और वह मिनटों में किसी भी इंसान को चीरफाड़ कर रख सकता है. वहीं, यह शख्स देखिए कैसे खतरनाक मगरमच्छों के बीच में से होकर बड़े आराम से टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. कल्पना कीजिए कि अगर गलती से भी किसी मगरमच्छ के ऊपर शख्स का पांव रखा गया, तो फिर क्या होगा. हालांकि, वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं होता. लेकिन इस शख्स की दिलेरी की दाद देनी होगी. तो आइए सबसे पहले देखते हैं ये वीडियो.
मगरमच्छों के बीच यूं टहलता दिखा शख्स
बेहद चौंका देने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर gatorboys_chris नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘जुरासिक पार्क में वॉक लेते हुए.’ एक दिन पहले अपलोड हुए इस वीडियो को साढ़े 7 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये देखकर काफी हैरान हो रही है कि मगरमच्छ आप पर हमला क्यों नहीं करते. क्या वे आपकी सुंगध या आवाज को पहचानते हैं?’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मैं तो यह सोचकर परेशान हो रहा हूं कि अगर गलती से भी किसी मगरमच्छ पर पांव रख दिया तो क्या होगा?’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये वाकई में अद्भुत है. आप कैसे कर लेते हैं.’ कुल मिलाकर इस वीडियो को देखने के बाद पब्लिक हैरान रह गई है.