मंहगाई के इस दौर में अगर बिजली (Electricity Bill) का ऊपर चला जाए तो घर के हर सदस्य को टेंशन होने लगती है और वैसे भी हम लोग पूरे महीने जी भर के बिजली का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब बिल आने का समय होता है, तो हम लोग इसके प्रति थोड़े संवेदनशील हो जाते हैं, जिससे कुछ तो बिजली का बिल बच जाए. हालांकि इस नाकाम कोशिश से ज्यादा फर्क तो नहीं पड़ता लेकिन फिर भी दिल को थोड़ा बहुत सुकुन मिल ही जाता है, लेकिन कई बार ऐसा भी देखा जाता है सरकारी विभाग वाले गलती से बिल ज्यादा भेज देते हैं और उसका खामियाजा घर के सभी सदस्यों को भुगतना पड़ता है. हाल के दिनों में एक इसी तरह का मामला यूनाइटेड किंगडम से सामने आया है. जहां एक शख्स को 39 लाख रुपयों का बिल आया. बस आप में से कुछ लोग तो यहीं सोच रहे होंगे कि इतनी तो किसी को गिनती भी नहीं आती तो बिल कहां से आ जाएगा, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है.
मामला यूनाइटेड किंगडम के स्कंथॉर्प में रहने वाले डेविस के घर का है जहां उन्हें 40 हजार पाउंड आया. भारतीय करेंसी में देखें तो यह 39 लाख के करीब बैठती है आप अगर ये सोच रहे कि ये बिल एक साल या एक महीने का है, तो आप गलत हैं। ये बिजली का बिल सिर्फ एक दिन का था, जिसे देखकर डेविस को बड़ा सदमा पहुंचा, लेकिन इससे बड़ा झटका तो डेविस को तब लगा जब विभाग वालों ने भी उससे कह दिया कि स्मार्ट मीटर की रीडिंग कभी गलत नहीं होती है. हालांकि डेविस ने लगातार विभाग से मीटर के सॉफ्टवेयर एरर के बारे में शिकायत की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
क्यों आया इतने का बिल
46 साल के डेविस ने अंत में फैंसला किया की वह मीटर टर्न ऑफ ऑफ करके इसे एक कपबोर्ड में ढक देंगे. डेविस बताते हैं कि बिजली विभाग का बर्ताव भी इस शिकायत को लेकर बेहद खराब था, लेकिन अंत में जब डेविस ने अपने पुराने बिल को लेकर अधिकारियों से चर्चा और बताया कि हर महीने उनका बिल हिसाब से £400 का ही आता था लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण £40,000 पहुंच गया.
बिजली विभाग ने जब इस बात गौर किया तो डेविस एकदम सही बोल रहे हैं एक दिन में किसी घर का बिल 39 लाख रुपये नहीं आ सकता है। अगर पूरे मोहल्ले का भी बिल काउंट कर लें तो एक दिन का इतना नहीं आएगा, ऐसे में साफ हो गया कि बिल गलत है .इस घटना के बाद कंपनी ने उसकी बात मानी और मीटर बदला. जिसके बाद डेविस के जान में जान आई.