City Headlines

Home Uncategorized OMG! पेड़ के तने से झरने की तरह बहने लगा पानी, वीडियो देखकर दंग रह गई जनता

OMG! पेड़ के तने से झरने की तरह बहने लगा पानी, वीडियो देखकर दंग रह गई जनता

by

इंटरनेट की दुनिया अद्भुत पेड़ों व जंगलों की तस्वीरों और वीडियोज से भरी पड़ी है. प्रकृति में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिन्हें पहली बार देखने के बाद लोगों के होश उड़ जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही पेड़ (Mulberry Tree) ने इंटरनेट की पब्लिक का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसके तने से पानी की तेज धार निकल रही है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे तने के भीतर कोई मोटर पंप फिट कर दिया गया हो. प्रकृति के इस अद्भुत नजारे ने सोशल मीडिया की जनता को हैरान कर दिया है. ये पेड़ दक्षिण-पूर्वी यूरोप के मोंटेनेग्रो (Montenegro) में मौजूद है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैदान में एक शहतूत का पेड़ है, जिसकी शाखों पर कोई भी पत्तियां नहीं हैं. लेकिन उसके तने से पानी की मोटी धार निकल रही है. ये वाकई में बेहद अद्भुत नजारा है. ऐसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. वायरल वीडियो में एक शख्स को पेड़ से बहते पानी से अपना चेहरा धोते हुए दिखा जा सकता है. पेड़ से इतना पानी निकलता है कि पूरा मैदान भर जाता है.

यहां देखिए तने से पानी निकालने वाले अनोखे पेड़ का वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by @lokalnihodaci

शहतूत पेड़ के इस अनोखे वीडियो को लोकलनिहोडासी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट lokalnihodaci से शेयर किया है. मूल रूप से बोस्नियाई लैंग्वेज में पोस्ट किए गए कैप्शन के अनुवाद के मुताबिक, डायनोसा से चमत्कारी शहतूत फिर से वसंत के रूप में काम कर रहा है. 3 अप्रैल को शेयर हुए इस वीडियो को 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह पेड़ 100 साल पुराना है और दक्षिणी यूरोप में मोंटेनेग्रो में स्थित है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह साल में एक बार होने वाली घटना है, जो कुछ दिनों तक चलती है.

क्यों होता है ऐसा?

यह घटना भूमिगत झरनों के कारण होती है, जो भारी बारिश के दौरान ओवरफ्लो हो जाते हैं. इससे एक उच्च दबाव बनता है और पानी पेड़ के तने से बाहर निकल जाता है.

Leave a Comment