सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियोज आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इनमें कुछ को देखकर हंसी छूट जाती है, तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप सोच में पड़ जाते हैं. फिलहाल, कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक कंगारू (Kangaroo) से जुड़ा हुआ है, जो चुपके से एक बार में घुस आता है. मजेदार बात ये है कि कंगारू (Kangaroo Viral Video) को देखने के बाद भी बार में मौजूद लोग उस पर कोई रिएक्शन नहीं देते हैं. कंगारू बार में बड़े आराम से टहलते हुए वहां से फिर निकल जाता है. इस वीडियो को ऑस्ट्रेलियन एनिमल्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप एक कंगारू को बार में घुसते हुए देख सकते हैं. इसके बाद वह चुपके से अंदर लोगों के बीच पहुंच जाता है. इस दौरान लोग अपनी धुन में मगन रहते हैं. लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि उनके बीच एक कंगारू है, तो ओवररिएक्ट किए बिना कंगारू को केवल देखते रहते हैं. इसके बाद कंगारू बार में टहलते हुए दूसरे दरवाजे से बाहर निकल जाता है. तो आइए देखते हैं ये वीडियो.
देखिए कैसे चुपके से बार में घुस गया कंगारू
कंगारू के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर australian.animals नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें एडमिन ने कैप्शन में लिखा है, ‘अनएक्सपेक्टेड विजिटर.’ मतलब, ऐसा विजिटर जिसके बारे में आपने कल्पना नहीं की थी. इसके अलावा वीडियो के स्लग में लिखा है, ‘ऐसा नजारा आपको वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में ही देखने को मिल सकता है.’ इस वीडियो को लोग कितना पसंद कर रह हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 85 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.
बता दें कि कंगारू ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक स्तनधारी पशु है. यह आस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु भी है. ऑस्ट्रेलिया की फेमस कंपनियां इसे बतौर लोगो भी इस्तेमाल करती है.