City Headlines

Home Uncategorized OM- The Battle Within Teaser Out : एक्शन-थ्रिलर के तड़के के साथ रिलीज हुआ फिल्म ‘ओम’ का टीजर, आदित्य रॉय कपूर के साथ पहली बार दिखेगी ये एक्ट्रेस

OM- The Battle Within Teaser Out : एक्शन-थ्रिलर के तड़के के साथ रिलीज हुआ फिल्म ‘ओम’ का टीजर, आदित्य रॉय कपूर के साथ पहली बार दिखेगी ये एक्ट्रेस

by

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की नई फिल्म का ऐलान हो चुका है. उनकी आने फिल्म ओम : द बेटल विदइन (OM: The Battle Within) का टीजर सामने आया है. पिछले महीने आदित्य की फिल्म ‘ओम’ का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. वहीं, फिल्म में ऐक्टर के साथ ‘दिल बेचारा’ की फेम संजना सांघवी (Sanjana Sanghi) लीड रोल में निभा रही हैं. बता दें कि फिल्म 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को कपिल वर्मा ने डायरेक्ट किया है. वहीं, ये फिल्म जी स्टूडियोज, अहमद खान और शायरा खान के प्रोडक्शन में बनी है.

फिल्म ओम के रिलीज्ड टीजर की बात करें तो टीज़र की शुरुआत एक आदमी के कुछ हिंदी सवालों के साथ होती है. जो कह रहा है कि, मैं कौन हूँ? मुझे कुछ भी याद नहीं है. उसके तुरंत बाद एक बच्चा पापा कह कर चिल्ला रहा है. जिसपर एक बूढ़ा आदमी कह रहा है, ऋषि भागो, भागो. साथ ही, एक जलती हुई चिता की झलक भी टीजर में दिखाई देती है. एक्शन फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आने वाली है. फिल्म को जबरदस्त एक्शन्स के साथ दिखाया जाएगा.

सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर काफी वायरल हो रहा है. टीजर वीडियो को तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है जिसके लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं.

यहां देखें तरण आदर्श का ट्वीट :

ADITYA ROY KAPUR: ‘OM’ TEASER LAUNCHED… Team #Om: The Battle Within – starring #AdityaRoyKapur and #SanjanaSanghi – unveils the teaser… Directed by #KapilVerma… Produced by #ZeeStudios, #AhmedKhan and #ShairaKhan… 1 July 2022 release. #OmTeaser pic.twitter.com/PdosgGfbf9

— taran adarsh (@taran_adarsh) April 28, 2022

आदित्य रॉय कपूर के पास हैं कई बड़े प्रोजेक्ट्स

इसके अलावा वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर के पास उनकी अपकमिंग तमिल की सुपरहिट फिल्म थड़म का हिंदी रीमेक भी है. जिसमें आदित्य के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. इसके अलावा आदित्य एक विलेन 2 के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं. वहीं, संजना की एक और फिल्म भी पाइपलाइन में है.

आशिकी 2 से आदित्य को मिला फेम

1 जुलाई 2022 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. गौरतलब है कि आदित्य आखिरी बार अनुराग बसु की लूडो में नजर आए थे. एक्टर ने साल 2009 में बॉलीवुड में लंदन ड्रीम्स से अपना डेब्यू किया था. लेकिन, उन्हें श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म आशिकी 2 से फेम मिला था.

Leave a Comment