City Headlines

Home Uncategorized Nushratt Bharucha Trolled : जनहित में जारी के प्रमोशन के लिए कंडोम बेचना नुसरत भरूचा को पड़ा महंगा, ट्रोल हुईं तो बोलीं- यही सोच…

Nushratt Bharucha Trolled : जनहित में जारी के प्रमोशन के लिए कंडोम बेचना नुसरत भरूचा को पड़ा महंगा, ट्रोल हुईं तो बोलीं- यही सोच…

by

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं, जिन्होंने बहुत ही कम वक्त में सफलता हासिल कर ली है. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) को लेकर सुर्खियों में बनी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शानदार अदाकारी से फैंस के दिलों में अपनी एक स्पेशल जगह बनाई है. हालहि में नुसरत की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ के कुछ पोस्टर्स रिलीज हुए थे. जिसके बाद अब फिल्म का टीजर (Janhit Mein Jaari Teaser) सामने आया है. फिल्म को लेकर एक्ट्रेस कंडोम का प्रचार करती दिख रही हैं. लेकिन, जहां एक ओर कुछ दर्शक फिल्म के टीजर को पसंद कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई लोग इसकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इस फिल्म में नुसरत भरूचा एक सेल्स गर्ल का किरदार निभा रही हैं, जो कंडोम बेचकर लोगों के बीच इसके प्रति जागरूकता फैलाने का काम करती है. लेकिन. इस नेक काम की वजह से अब नुसरत को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म का टीजर सामने आते ही एक्ट्रेस के बारे में लोग गंदी गंदी बातें करना शुरू कर दी हैं.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कुछ ही समय पहले एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नुसरत ने उनके पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स को भी दिखाया है. इसी के साथ उन्होंने लोगों की ओछी मानसिकता को भी दर्शाया है और कहा है कि लोगों की बस यही सोच तो बदलनी है.’

फिल्म को डी ग्रेड बता रहे लोग

एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे नुसरत की पोस्ट पर कैसे लोगों के अश्लील कमेंट्स आ रहे हैं. इसी के साथ कोई फिल्म को डी ग्रेड बता रहा है तो कोई कह रहा है कि बॉलीवुड मेडिकल स्टोर बन गया है.

यहां देखिए नुसरत भरूचा का ट्वीट

#JanhitMeinJaari pic.twitter.com/qVVqQ8feUs

— Nushrratt Bharuccha (@Nushrratt) May 4, 2022

लड़कियां नहीं बेचती कंडोम – ट्रोलर

वहीं, कई फिल्म के टीजर को देखने के बाद से ही यूजर्स का यह भी कहना है कि फिल्म की कहानी असली नहीं है, क्योंकि कोई भी लड़की बाजार में जाकर इस तरह कंडोम नहीं बेचती है.

फिल्म के टीजर में है दमदार मेसेज

फिल्म ‘जनहित में जारी’ में नुसरत भरूचा सेल्सवुमन के किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म के टीजर की शुरुआत में नुसरत एक शानदार मेसेज देते हुए कहती हैं, रात रंगीन, मजे, प्लेजर. यही सब देख के हम 40 से 140 करोड़ हो गए. इसके बाद एक्ट्रेस दुकानों से लेकर सड़कों तक कंडोम बेचती नजर आ रही हैं. वहीं, वीडियो में एक बूढ़ा आदमी नुसरत से कहता है, तीसरी मंजिल चढ़ सकोगी. जिस पर अभिनेत्री ने कहा, ‘ओ चचा हमारी कंपनी के कंडोम का प्रचार कर रहे हैं.’

यहां देखिए फिल्म का टीजर

एक्ट्रेस कैसे बंद करेंगी ट्रोलर्स का मुंह

बता दें कि नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके पहले एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म छोरी में देखा गया था. इस हॉरर फिल्म में उन्होंने एक दमदार मैसेज भी दिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि नुसरत अपनी बेबाक अदाकारी से बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर ट्रोलर्स का मुंह बंद करने में कामयाब हो पाएंगी ?

Leave a Comment