साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये पहली बार है जब दोनों किसी फिल्म के लिए साथ दिखाई देंगे. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों कश्मीर में चल रही है. बता दें कि, साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और सामंथा के अपकमिंग लव ड्रामा का टाइटल ‘खुशी’ (Khushi) है. फिल्म की शूटिंग इस समय कश्मीर की बर्फीली माउंटेन रेंज में चल रही है और विजय और सामंथा दोनों लोकेशन पर ही मौजूद हैं. मुख्य जोड़ी वाले कुछ रोमांटिक सीन्स की शूटिंग चल रहे शेड्यूल में की जा रही है.
खुशी का फर्स्ट लुक पोस्टर 9 मई को होगा अनवील
Indiatoday.in के मुताबिक, सूत्रों ने उन्हें जानकारी दी है कि, विजय देवरकोंडा और सामंथा का लव ड्रामा 21 अप्रैल को लॉन्च किया गया था. विजय देवरकोंडा और सामंथा-स्टारर का टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर 9 मई को विजय देवरकोंडा के जन्मदिन के मौके पर जारी किया जाएगा. सुनने में ये भी आया है कि पोस्टर लव ड्रामा की थीम को शोकेस करेगा, जिसका टाइटल ‘खुशी’ है.
कहा जा रहा है कि निर्देशक शिव निर्वाण एक विनिंग पोस्टर को रोल आउट करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो उस प्रोमोशनल कैंपेन के लिए टोन सेट करेगा जिसको फॉलो किया जाना है. अगले कुछ दिनों में टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर के आने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
‘खुशी’ है एक लव ड्रामा फिल्म
‘खुशी’ को एक उचित लव ड्रामा के रूप में जाना जा रहा है जो जरूरी तौर पर सामंथा और विजय देवरकोंडा के जरिए निभाई गई प्रमुख जोड़ी के बीच की केमिस्ट्री पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन शिव निर्वाण ने किया है. Mythri Movie Makers इस प्रोजेक्ट को कंट्रोल कर रहे हैं. ये यूनिट अगले कुछ दिनों में कश्मीर में चल रहे शेड्यूल को पूरा करेगी और फिर अपकमिंग शेड्यूल्स के लिए हैदराबाद, विजाग और एलेप्पी के लिए रवाना होगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु के पास इन दिनों फिल्मों की एक अच्छी खासी लिस्ट है, जिस पर वो आने वाले दिनों में काम करते हुए नजर आएंगे. हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु, अल्लब अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में एक आइटम डांस नंबर ‘ऊं अंतावा’ पर डांस करती हुई नजर आई थीं. इस फिल्म का ये गाना काफी फेमस हुआ. हालांकि, फिल्म ने भी अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्मों के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे.