नई दिल्ली। रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता इंजीनियर और इनोवेटर सोनम वांगचुक लद्दाख के संरक्षण और डेमोक्रेसी की बहाली के लिए -17 डिग्री सेल्सियस तापमान में अनशन कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनका समर्थन किया है। सोनम वांगचुक के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि, ‘हम लद्दाख के लोगों के साथ हैं।’
केजरीवाल ने लिखा है कि, “केंद्र ने जिस तरह लद्दाख के साथ धोखा किया यह स्वीकारने योग्य नहीं है। लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश है और केंद्र में भाजपा की सरकार है। केंद्र सरकार मेनिफेस्टो में किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है, अब वादों को पूरा करने से मना कर दिया है। ऐसे में लद्दाख के लोग और सोमन वांगचुक अनशन कर रहे हैं।”